IPL 2023: 'आंख के नीचे सूजन थी लेकिन इसके बावजूद वो अनुरोध करते रहे', सूर्यकुमार यादव को लेकर मार्क बाउचर का बड़ा खुलासा

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने साल 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एडिशन में पहली जीत हासिल कर ली है. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में मात दे दी. 173 रन का पीछा कर रही मुंबई की टीम को 173 रन का लक्ष्य मिला था. चेज के दौरान मुंबई की टीम ने 16 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे. तिलक वर्मा 41, सूर्यकुमार यादव 0 और रोहित शर्मा 65 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. अंत में फाइनल गेंद पर टीम को दो रन बनाने थे. और टिम डेविड ने शांत तरीके से क्रीज पर रहकर टीम को जीत दिला दी.

 

पहली पारी में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब कैच पकड़ने के दौरान गेंद उनकी आंख पर गेंद लग गई. 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव अक्षर पटेल का कैच पकड़ रहे थे. और तभी गेंद सीधे उनकी आंखों पर जा लगी. सूर्य को जैसे ही ये गेंद लगी उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया और इलाज के लिए चले गए. लेकिन अब टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने सूर्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

 

बाउचर ने कही बड़ी बात


मार्क बाउचर ने कहा कि,  सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान कहा था कि वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए जाना चाहते हैं. 32 साल के बल्लेबाज अपने मौके का इंतजार कर रहा था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला था.  बाउचर ने कहा कि, जब उन्हें चोट लगी तब उनकी आंख पर सूजन आ गया था. इस दौरान उन्हें आइसिंग करनी पड़ी. उस वक्त मुझे लगा कि, शायद उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है. लेकिन वो मुझसे बाथरूम में मिले और उन्होंने कहा कि वो नंबर 4 पर जाना चाहते हैं.

 

बाउचर ने कहा कि, हमें इस तरह का माहौल ड्रेसिंग रूम में चाहिए होता है. जब समय मुश्किल होता है तो कोई भी चेंजिंग रूम के पीछे कुछ छुपाता नहीं है. सबकुछ सामने होता है.

 

ये भी पढ़ें:

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर की हो सकती है छुट्टी, इस विदेशी खिलाड़ी के लिए टीम में बनानी होगी जगह

RCB green Jersey: लाल नहीं अब हरे रंग में दिखेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, इस खास वजह से हुआ जर्सी में बदलाव

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share