IPL 2023 Final: विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, बाउंड्री लगाने के मामले में हासिल किया खास मुकाम

शुभमन गिल से फाइनल में धमाकेदार पारी की उम्मीद थी लेकिन धोनी ने इस बल्लेबाज को अपनी जाल में फंसा लिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रविवार को पूरी शाम बारिश होने के बाद सोमवार के दिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में जिस एक बल्लेबाज पर हर फैन की नजर थी उन्हें धोनी ने अपनी जाल में फंसा लिया. हम शुभमन गिल की बात कर रहे हैं. गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और उनका कैच भी ड्रॉप हुआ. लेकिन अंत में गिल को धोनी ने स्टम्प कर पवेलियन भेज दिया. गिल से एक और शतक की उम्मीद थी लेकिन वो 20 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ गिल एक सीजन में विराट कोहली के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.

 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

 

973- विराट कोहली- 2016
890 शुभमन गिल- 2023
863- जोस बटलर- 2022
848- डेविड वॉर्नर - 2016
735- केन विलियमसन- 2018

 

विराट कोहली ने साल 2016 सीजन में कुल 973 रन ठोके थे. लेकिन शुभमन गिल 890 रन ही बना पाए और उनका रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.  हालांकि बाउंड्री मारने के मामले में वो चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं.

 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री

 

128- जोस बटलर- 2022
122- विराट कोहली- 2016
119- डेविड वॉर्नर- 2016
118- शुभमन गिल -2023

 

बता दें कि शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. वहीं वो गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. गिल ने अब तक इस सीजन में कुल 3 शतक ठोक दिए हैं. गिल ने अपना आखिरी शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ ठोका था और मुंबई को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: 11 फाइनल, 28 प्लेऑफ्स, धोनी ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IPL 2023 Closing Ceremony: 'तू आके देख ले...' King के तरानों पर झूमा अहमदाबाद, देखिए मनमोहक परफॉर्मेंस का Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share