GT vs KKR : हार्दिक हुए बाहर, गुजरात करेगा पहले बल्लेबाजी, KKR में आया 150 से अधिक की रफ़्तार वाला गेंदबाज, जानें 'Playing XI'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में 13वां मैच पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में 13वां मैच पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. इसके लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. हार्दिक पंड्या की तबीयत कुछ ठीक नहीं है. इसलिए उन्हें ब्रेक दिया गया है. हार्दिक की जगह टीम में विजय शंकर को शामिल किया गया है. जबकि केकेआर ने टिम साउदी की जगह 150 की अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और मंदीप सिंह की जगह जगदीसन को शामिल किया गया है. 

 

गुजरात का जारी विजयी अभियान 

 

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने पिछले सीजन खिताब जीत के साथ जहां समाप्त किया था. ठीक उसी तरह इस सीजन भी जीत से अगाजा किया है. गुजरात ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है. जिससे उनकी टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. जबकि केकेआर को पहले मैच में हार मिली थी तो उसके बाद दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर की दमदार पारी से केकेआर ने अपने घर ईडन गार्डंस स्टेडियम में आरसीबी को मात दी थी. जिसके चलते केकेआर की टीम भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

 

वहीं गुजरात और केकेआर के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक एक ही मुकाबला खेला गया है. जिसमें गुजरात की टीम ने बाजी मारी है. इस तरह केकेआर की टीम गुजरात के खिलाफ पहली जीत भी हासिल करना चाहेगी. हालांकि केकेआर को श्रेयस अय्यर की कमी खलेगी तो नितीश राणा बल्ले से दमदार खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे.

 

केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

 

गुजरात की प्लेइंग इलेवन :-  शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान) अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share