IPL 2023: किस टीम के पास कितना दम और खिताब के मामले में कौन सबसे आगे, जानिए IPL के सभी 15 सीजन के चैंपियन

18 अप्रैल 2008, ये वो तारीख है जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

18 अप्रैल 2008, ये वो तारीख है जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गई. इस दिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला मुकाबला खेला गया था जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था. जून 1 को राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन बनी थी. इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. तब से लेकर अब तक 15 सीजन बीत चुके हैं जिसमें कई ऐसे पल आए जिसने फैंस को भावुक किया और कुछ ऐसे थे जिसने क्रिकेट के लेवल को बदलकर रख दिया. साल 2023 आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है और पिछले साल से ही ये टूर्नामेंट 10 टीमों का हो गया था. उस दौरान गुजरात की टीम पहली बार लीग में हिस्सा ले रही थी और पहले साल ही इस टीम ने खिताब जीत नया इतिहास बना दिया.

 

पहले मुकाबले में पंड्या- धोनी की टक्कर

 

ऐसे में 31 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. जबकि साल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. ये मुकाबला गुजरात ने 7 विकेट से जीत लिया था. पिछले 15 सीजन की बात करें तो लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है जिसने अब तक कुल 5 बार खिताब पर कब्जा किया है. दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने चार बार आईपीएल खिताब जीता है. अब तक कोई भी दूसरी टीम इन दोनों टीमों के करीब नहीं आ पाई है. ऐसे में चलिए जानते हैं पहले सीजन से लेकर 15वें सीजन तक सभी चैंपियन टीमों के नाम.

 

साल 2008- राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था और टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया था. शेन वॉर्न के पास राजस्थान रॉयल्स की कमान थी.

 

साल 2009- एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का दूसरा एडिशन जीता था. टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. फाइनल में सिर्फ 6 रन से डेक्कन को जीत मिली थी.

 

2010- धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल का खिताब जीता था. टीम ने फाइनल में मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराया था. टीम की ये पहली आईपीएल ट्रॉफी थी.

 

2011- धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था और बैक टू बैक आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रन से हराया था.

 

2012- चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी.  लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टीम का हैट्रिक खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. टीम ने फाइनल में चेन्नई को 5 विकेट से हराया और गौतम गंभीर ने टीम को पहली बार चैंपियन बनाया था.

 

2013- चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. लेकिन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 23 रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया था.

 

2014- कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार वापसी की और गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने दूसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.  टीम ने पंजाब को तीन विकेट से हराया था.

 

2015- चेन्नई एक बार फिर फाइनल में पहुंची लेकिन मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर चेन्नई को हरा दिया. मुंबई ने इस फाइनल पर 41 रन से कब्जा कर दूसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था.

 

2016- आईपीएल में बड़ा बदलाव हुआ और सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल खेला गया. लेकिन विराट कोहली की टीम को एक बार फिर फाइनल में हार मिली. हैदराबाद ने पहली बार 8 रन से फाइनल जीत खिताब पर कब्जा किया.

 

2017- रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टक्कर धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ थी. और मुंबई एक बार फिर चैंपियन बनी. टीम ने पुणे को 1 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

 

2018- इतने सारे फाइनल के बाद धोनी की टीम को ये फाइनल हर हाल में जीतना था. और चेन्नई ने आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से फाइनल में हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया.

 

2019- मुंबई इंडियंस की टीम ने धांसू वापसी की. और एक बार फिर टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में थी. लेकिन इस रोमांचक फाइनल में मुंबई ने 1 रन से मुकाबला जीत चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया.

 

2020- इस साल मुंबई इंडियंस की टीम ने नया इतिहास बनाया और टीम पहली बार 5 आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बनीं. टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया था. मुंबई ने पहली बार अपना टाइटल डिफेंड किया था.

 

2021- आईपीएल फाइनल में एक बार फिर चेन्नई की टीम थी. टीम 14 एडिशन में से 9 फाइनल खेल चुकी थी. लेकिन एक बार फिर धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने कोलकाता को हराकर अपना चौथा खिताब जीता.

 

2022- पहली बार इस सीजन में दो नई टीमें शामिल हुई. और पहले ही एडिशन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस फाइनल में पुहंच गई. गुजरात ने अंत में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपना पहला ही एडिशन जीत लिया. 

 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: भारत की करारी हार पर वसीम अकरम का बड़ा बयान, कहा- कोहली-रोहित और राहुल तीनों ही...

WPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिली टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार, 11 ओवर रहते 9 विकेट से मैच जीत टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share