इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन 2022 में तमाम बदलाव हुए और आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी का उदय हुआ. जिसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. जबकि दूसरी हार्दिक पंडया की कप्तानी वाल नई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया. इस तरह तीसरे पायदान पर रहने वाले केएल राहुल की टीम में आईपीएल 2023 के लिए कितना दमखम है. डालते हैं उनकी टीम की ताकत और कमजोरी दोनों पर नजर :-
ADVERTISEMENT
लखनऊ की ताकत
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके कप्तान की बल्लेबाजी जी सबसे बड़ी टीम की ताकत है. लखनऊ के लिए आईपीएल खेलने से पहले हालांकि उन्होंने अपनी फॉर्म वापसी का संकेत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिया है. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 75 रनों की नाबाद पारी से सफ़ेद गेंद के खेल में दमखम दिखाया है. उनके अलावा अन्य सलामी बलेल्बाज क्विंटन डि कॉक जबकि मध्यक्रम में दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन जैसे जांबाज भी शामिल हैं. वहीं फिनिशिंग में युवा आयुष बडोनी ने पिछले साल सबका दिल जीता था. जबकि ऑलराउंडर्स की लिस्ट में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या और काइल मेयर्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मजबूती प्रदान करते हैं.
टीम की कमजोरी
लखनऊ की बल्लेबाजी जहां उसकी ताकत है. वहीं उसकी कमजोरी भी छिपी हुई है. राहुल और दीपक हुड्डा के अलावा बाकी के बल्लेबाज मनन वोहरा, गौतम, आयुष अभी तक वह भरोसा नहीं हासिल कर सके हैं. जैसा एक आईपीएल चैंपियन टीम को चाहिए होता है. मनीष पांडेय को रिलीज करने के बाद लखनऊ की टीम में नंबर तीन पर कौन आता है ये भी देखना होगा. इसके अलावा गेंदबाजी भी चिंता का विषय है. तेज गेंदबाज मार्क वुड अक्सर चोट से परेशान रहते हैं. जबकि उनके आलवा दूसरा सबसे बड़ा नाम आवेश खान और जयदेव उनादकट हैं. स्पिन विभाग में अमित मिश्रा काफी दारोमदार होगा. इस तरह लखनऊ के अगर बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर खरे नहीं उतरें तो फिर उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, दीपक हु्ड्डा, आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णाप्पा गौतम, काइल मेंयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मार्क वुड, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युदवीर सिंह, नवीनउल हक, डेनियल सैम्स, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा.
ये भी पढ़ें :-