इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी सीजन का लीग चरण अब अंतिम स्टेज में आ पहुंचा है. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए सबसे पहले जहां हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर क्वालीफाई कर डाला है. वहीं दिल्ली के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे के रास्ते बंद हो गए हैं. अब आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए 10 में से सात टीमों के बीच कड़ी टक्कर जारी है. जिसमें से सिर्फ तीन टीमें ही आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना सकेंगी. ऐसे में इन सभी टीमों के प्लेऑफ में जाने के क्या है समीकरण? डालते हैं एक नजर :-
ADVERTISEMENT
चेन्नई सुपर किंग्स
पिछले आईपीएल 2022 सीजन नंबर 9 पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन दमदार खेल दिखाया और उनकी टीम 13 मैचों में 7 जीत और एक बेनतीजा मैच से 15 अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है. चेन्नई को अब आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो दिल्ली के खिलाफ घर से बाहर होने वाले अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी. अगर चेन्नई जीतती है तो भले ही टॉप-2 में फिनिश ना करे लेकिन टॉप-4 में बनी रह सकती है. वहीं अगर दिल्ली के खिलाफ हार जाती है तो फिर उसे बाहर भी होना पड़ सकता है. क्योंकि 5 अन्य टीमें 15 से अधिक अंकों के साथ लीग स्टेज समाप्त करने का माद्दा रखती हैं.
मुंबई इडियंस
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म से मुंबई इंडियंस अब आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने की तगड़ी दावेदार बन गई है. मुंबई की टीम अगर अपने बचे हुए दो मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (घर से बाहर) और सनराइजर्स हैदराबाद (घर में) के खिलाफ जीत लेती है तो उसे टॉप-2 फिनिश करने से कोई नहीं रोक सकेगा. अगर एक मैच हारते हैं और 16 अंकों के साथ समाप्त करते हैं तो बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर करते हुए उनका नेट रन रेट -0.117 जो निगेटिव है, वह बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. मुंबई अगर दोनों मैच हार जाती है तो उनके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. इसलिए मुंबई को बिना नेट रेट के चक्कर में फंसे आगे जाना है तो दोनों मैच जीतने होंगे. मुंबई अभी तक 12 मैचों में 7 जीत से 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
कप्तान केएल राहुल के चोटिल होकर आईपीएल 2023 सीजन से बाहर होने के बाद अब लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ के पेंच में फंस गई है. लखनऊ की टीम को अगर प्लेऑफ में जाना है तो दोनों मैचों में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर एक मैच जीतते हैं तो नेट रन रेट के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. अगर लखनऊ दोनों मैच हारते हैं तो आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएंगे. लखनऊ की टीम अभी तक 12 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली वाली आरसीबी अभी तक आईपीएल 2023 के 12 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हासिल कर चुकी है. जबकि आरसीबी का नेट रन रेट भी 0.166 बेहतर हो रखा है. अब आरसीबी को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. जिससे वह 16 अंको पर समाप्त करेंगे और बेहतर नेट रन रेट होने के चलते आगे जा सकते हैं. अगर एक मैच हार जाते हैं तो उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
राजस्थान रॉयल्स
आरसीबी के खिलाफ 59 रन पर ऑल आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की हालत काफी खराब हो गई है. उनका नेट रन रेट 0.633 से घटकर 0.140 हो गया है. रॉयल्स को अब अपना अंतिम मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतना होगा. जबकि उनके आगे जाने के लिए आरसीबी, लखनऊ और पंजाब को अपने बचे हुए दोनों मैच हराने होंगे. जबकि हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ अंतिम मैच जीतना होगा. इतने समीकरण घटने के बाद राजस्थान और केकेआर के बीच टक्कर मिलेगी. जिसमें राजस्थान बेहतर रन रेट के चलते आगे जा सकती है.
पंजाब किंग्स
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में अभी तक 12 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हासिल कर चुकी है. मगर उनका नेट रन रेट -0.268 काफी खराब है. पंजाब को अब आगे प्लेऑफ में जाना है तो बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. जिससे उनके 16 अंक हो सकेंगे. इसके आलावा बाकी टीमों के बड़े अंतर से हार की दुआ करनी होगी. जबकि पंजाब को बड़े अंतर से जीत भी चाहिए होगी. पंजाब को बचे हुए दोनों मैच हालाकि घरेलू मैदान मोहाली नहीं बल्कि धर्मशाला में खेलने हैं. इसलिए उसके लिए आगे की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
नितीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर की टीम अभी तक आईपीएल 2023 में 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक ही हासिल कर सकी है. जबकि उसका नेट रन रेट भी -0.256 खराब है. ऐसे में केकेआर को अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने घरेलू मैदान में लखनऊ के खिलाफ अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी. जिससे वह 14 अंकों पर समाप्त करेगी और दुआ करनी होगी कि तीन से अधिक टीमें 14 अंकों से आगे ना जाए. एक और समीकरण ये है कि लखनऊ अपने आखिरी दो मैच हार जाते हैं, और अगर रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाते हैं. फिर 14 अंक पर दो से चार टीमें एक स्थान के लिए लड़ सकती हैं. इस समय जिसका नेट रन रेट बढ़िया होगा वह आगे जाएगी. अब केकेआर के पास अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए सिर्फ एक मैच ही बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें :-
Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…