IPL 2023 : ऋषभ पंत की इंजरी पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा - दिल्ली कैपिटल्स को उसकी कमी....

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने वाला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. इसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जोर पकड़े हुए हैं. जिस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेनिंग सेशन में काम कर रहे हैं. गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्रैक्टिस के बाद माना कि जाहिर तौरपर ऋषभ पंत की कमी ना सिर्फ दिल्ली बल्कि टीम इंडिया को भी खल रही है.

 

पंत से मिलेंगे गांगुली 


दिल्ली कैपिटल्स की प्रेस रिलीज में सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, "मुझे यकीन है कि टीम इंडिया को भी उसकी कमी खलेगी. वह युवा है और उसके पास अपने करियर में वापसी करने के लिए काफी समय बचा हुआ है. वह एक स्पेशल खिलाड़ी है और उसे ठीक होने के लिए अपना समय लेना चाहिए. मैं उसे जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं देता हूं और मैं उनसे मिलूंगा भी."


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम के खिलाड़ियों के बारे में कहा, “मुझे यहां खिलाड़ियों के साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है और मैं सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं. नेट्स पर तो प्रैक्टिस शानदार हो रही है लेकिन अब मैच मोड में आना होगा. कोच रिकी पोंटिंग काफी शानदार हैं और वह ट्रेनिंग के दौरान जबरदस्त इंटेंसिटी लेकर आते हैं.”


वहीं अंत में इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले डेविड वॉर्नर को लेकर कहा, "डेविड वॉर्नर टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हैं. वह हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहता है और एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उनके पास काफी रन और अनुभव है." दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक अप्रैल को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share