IPL 2023: केकेआर के दो स्टार खिलाड़ियों के आने में देरी, बोर्ड ने समय से छोड़ने से किया इनकार

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दो बड़े विदेशी खिलाड़ी देरी से आईपीएल 2023 (IPL 2023) खेलने के लिए आएंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दो बड़े विदेशी खिलाड़ी देरी से आईपीएल 2023 (IPL 2023) खेलने के लिए आएंगे. ये खिलाड़ी हैं- शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और लिटन दास (Litton Das) . इन दोनों को आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम में चुना गया है. यह टेस्ट 4 अप्रैल से खेला जाएगा और 8 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में शाकिब और लिटन दोनों 8 अप्रैल के बाद ही केकेआर का हिस्सा बन पाएंगे. पहले माना जा रहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इऩ दोनों को आईपीएल के रिलीज कर देगा और टेस्ट मैच के लिए नहीं चुनेगा. लेकिन स्क्वॉड के ऐलान के साथ ही इस तरह की खबरों पर विराम लग गया. उनके आने तक केकेआर दो मैच खेल चुकी होगी. शाकिब और लिटन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे.

 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने 31 मार्च को बताया था कि आईपीएल फ्रेंचाइज को बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आने की तारीखों के बारे में जानकारी है. मुस्तफिजुर रहमान हालांकि आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ चुके हैं. वे 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे. हसन ने कहा, 'हम उन्हें उसी हिसाब से आईपीएल के लिए भेजेंगे जिस तरह से हमने उनकी उपलब्धता के बारे में बताया था. हमने अपना फैसला बदला नहीं है.'

 

चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही केकेआर

 

केकेआर पहले ही श्रेयस अय्यर को चोट के चलते कप्तानी के पद से खो चुकी है. उनकी जगह नीतीश राणा को मुखिया बनाया गया है. इसी तरह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी चोटिल चल रहे हैं. शाकिब को केकेआर ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में लिया था तो लिटन दास के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे. लिटन पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. हालिया समय में वे जोरदार फॉर्म में हैं

 

आयरलैंड टेस्ट के लिए कैसी है बांग्लादेशी टीम

 

शाकिब और लिटन दिसंबर 2022 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट टीम का हिस्सा थे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, इबादत हुसैन और शोरिफुल इस्लाम की टीम में वापसी हुई है. तमीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे तब वे ग्रोइन इंजरी से परेशान थे. इबादत भी इंजरी के चलते भारत के खिलाफ मुकाबलों से बाहर रहे थे.

 

शादमान ने अंगूठे की इंजरी से जूझ रहे जाकिर हसन की जगह ली है. जाकिर ने भारत के खिलाफ जोरदार डेब्यू किया था. आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए नसूम अहमद, यासिर अली, नुरुल हसन, अनामुल हक और रेजाउर रहमान रज़ा को भी जगह नहीं मिली हैं. बांग्लादेश ने आयरलैंड को वनडे में 2-0 तो टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी.

 

आयरलैंड टेस्ट के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड


शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, नजमुल हसन शंटो, मोमिनुल हक, मश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्किन अहमद, इबादत हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय.

 

ये भी पढ़ें

 

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, केन विलियमसन IPL 2023 से हुए बाहर, CSK के खिलाफ मैच में घुटने में लगी थी चोट

IPL 2023: आगे के मैचों से बाहर हो सकते हैं धोनी? कीपिंग के दौरान लगी चोट, दर्द से कराह उठा कप्तान

IPL 2023: मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गिल से खुश नहीं दिखे पंड्या, कहा- इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने सिरदर्द...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share