IPL Final: पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए एसएस धोनी, मोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम को किया शांत

महेंद्र सिंह धोनी से हर फैन ये उम्मीद कर रहा था कि ये बल्लेबाज आते ही छक्के चौकों की बरसात कर देगा. लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर धोनी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम उस वक्त अपने पैरों पर खड़ा हो गया था जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे. धोनी जब क्रीज पर आए तब चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंद पर 23 रन की जरूरत थी. लेकिन गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहित शर्मा ने धोनी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज पूरे क्राउंड को शांत करवा दिया. स्टेडियम में बैठा कोई भी फैन खुद पर ये यकीन नहीं कर पाया कि इतनी जल्दी धोनी कैसे क्रीज से वापस आ सकते हैं. 

 

 

 

चेन्नई की टीम को DLS के तहत 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे. ऐसे में रायडू का विकेट गिरने के बाद धोनी ने खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया और बल्लेबाजी के लिए आए. 13वें ओवर में जब अजिंक्य रहाणे आउट हुए तब टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना डाले थे. धोनी ने ऐसे में खुद को मोईन अली और रवींद्र जडेजा से ऊपर प्रमोट किया. लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर धोनी ने सीधे मिलर के हाथों में कैच दे दिया और 0 पर पवेलियन लौट गए.
 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share