मुंबई इंडियंस एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां की....दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने फ्रेंचाइज और आकाश मधवाल को लेकर कह दी बड़ी बात

इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज को एक यूनिवर्सिटी बताई है जो युवा खिलाड़ियों को सुपर स्टार बना देती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के पूर्व पेसर इरफान पठान ने आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइज मुंबई इंडियंस की जमकर तारीफ की है. पठान ने आकाश मधवाल की भी तारीफों के पुल बांधे हैं. मधवाल वो खिलाड़ी हैं जो फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर आईपीएल में एक अलग पहचान बना ली है. मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी. इस गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया और मुंबई को एलिमिनेटर में पहुंचा दिया.

 

MI से ग्रैजुएशन करो और सुपर स्टार बनो: पठान


स्टार स्पोर्ट्स के शो पर खास बात करते हुए इरफान ने कहा कि, हमने अब तक किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को इतना धांसू प्रदर्शन करते नहीं देखा. मधवाल ने पिछले 2 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं. और मुंबई को क्वालीफायर में पहुंचाने में सबसे अहम योगदान निभाया है. इरफान ने कहा कि, मुंबई इंडियंस एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां की ग्रैजुएशन आपको सुपर स्टार बनाती है.

 

 

 

वहीं पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर मोहम्मद कैफ ने मधवाल के गेंदबाजी एक्शन की टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी से तुलना की है. कैफ ने कहा कि, ये गेंदबाज हर मैच के साथ और मैच्योर होता जा रहा है. वो हार्ड लेंथ गेंदबाजी करते हैं. मुंबई इंडियंस के लिए इन्होंने क्या शानदार प्रदर्शन किया है.  

 

रवि शास्त्री ने भी की तारीफ


टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी 29 साल के खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि, मधवाल अपना सबकुछ मैच के भीतर डाल देते हैं. वो काफी बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी करते हैं और चेपॉक के मैदान पर हार्ड लेंथ गेंदबाजी कर रहे थे. उनके पास एक अच्छा कटर भी है. टेनिस बॉल क्रिकेटर्स काफी स्मार्ट होते हैं और मधवाल ने बड़े स्टेज पर ये साबित किया है. वो युवा और जल्द सीखने वाले गेंदबाज हैं. हमें एक और युवा टैलेंट का कमाल देखने को मिला है.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final में लगातार दूसरी बार खेलेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा, पुजारा और अश्विन ने कही ये बड़ी बात

Asia Cup : IPL 2023 फाइनल के बाद होगा एशिया कप पर बड़ा फैसला, 3 क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को भेजा बुलावा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share