इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक बार फिर 16वें एडिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इस बार पूरी तरह फ्रेश नजर आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार ये टीम के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. चेन्नई ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जबकि नीलामी में टीम ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर अपनी टीम बेहद मजबूत कर ली.
ADVERTISEMENT
स्टोक्स के आने से टीम हुई मजबूत
साल 2022 सीजन मिस करने के बाद स्टोक्स अब 2023 सीजन में हंगामा मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नीलामी में चेन्नई ने स्टोक्स को आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. स्टोक्स इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में 6 साल बाद एक बार फिर वो धोनी से मिल रहे हैं. स्टोक्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है. लेकिन चेन्नई में स्टोक्स की तरह एक और खिलाड़ी है जो भारत का स्टार ऑलराउंडर है. हम रवींद्र जडेजा की बात कर रहे हैं.
जडेजा संग स्टोक्स की वायरल तस्वीर
स्टोक्स कुछ दिन पहले ही चेन्नई के कैंप में शामिल हुए. शाम से ही स्टोक्स ने ट्रेनिंग शुरू कर दी और जमकर चौके- छक्के बरसाए. ऐसे में अब स्टोक्स और जडेजा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी तुलना रोनाल्डो और मेसी से की जा रही है. कई लोग इस जोड़ी को लेकर ये भी कह रहे हैं कि, दुनिया के दो सबसे बड़े ऑलराउंडर्स एक ही टीम में.
बता दें कि पिछला सीजन जडेजा के लिए बेहद खराब रहा था क्योंकि पहले इस बल्लेबाज से कप्तानी छिनी गई और अंत में टीम कुछ खास भी नहीं कर पाई. ऐसे में अब सबकुछ टीम के लिए सही हो चुका है और पहले के मुकाबले टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 : ऋषभ पंत की इंजरी पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा - दिल्ली कैपिटल्स को उसकी कमी....
IPL 2023 : केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ में क्या है चैंपियंस बनने का दमखम, जानें उनका पूरा स्क्वॉड