दिग्गज क्रिकेटर ने शुभमन गिल को सराहते हुए शॉ को कोसा, कहा- पृथ्वी को लगता है वह स्टार है, कोई उसे छू नहीं सकता

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्लेबाजी से नए कीर्तिमान बना दिए लेकिन पृथ्वी शॉ का हाल बुरा रहा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्लेबाजी से नए कीर्तिमान बना दिए. चार मैच में तीन शतक ठोकते हुए वे इस सीजन रनों के आसमान में पहुंच गए है. 23 साल के शुभमन गिल जहां अपनी बैटिंग के चलते धूम मचाए हुए हैं वहीं उनके साथी रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का हाल बुरा रहा. वे आईपीएल के इस सीजन आठ मैच खेल सके और केवल 106 रन बना पाए. उन्हें बीच में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था. इस बीच पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने पृथ्वी शॉ की खिंचाई की है. उनका कहना है कि शॉ को लगता है कि वह स्टार है और उसे कोई छू नहीं सकता. मगर उसे समझना होगा कि आउट करने के लिए एक गेंद काफी होती है.

 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में घावरी ने कहा, 'आपको अनुशासन और अच्छा मिजाज चाहिए होता है. आपको लगातार अपने खेल पर काम करना होता है. आपको क्रीज में जमे रहना होता है और अगर आप ऐसा करते हैं तब आपके रन बनते हैं. ये दोनों एक ही टीम में थे जिसने 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. आज पृथ्वी शॉ कहां है और शुभमन गिल कहां है? ये दोनों अलग-अलग कैटेगरी में हैं.' गिल और शॉ दोनों 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में थे. तब शॉ टीम के कप्तान थे जबकि गिल उस टीम में बतौर बल्लेबाज खेला करते थे. शॉ ने गिल से पहले सीनियर टीम में जगह बनाई थी फिर वे ड्रॉप हो गए. वहीं गिल ने जब से भारतीय टीम में जगह बनाई है तब से वह लगातार खेल रहे हैं.
 

भारत के लिए 1975 से 1981 के बीच 39 टेस्ट और 19 वनडे खेलने वाले घावरी ने आगे कहा, 'शॉ को लगता है कि वह एक स्टार है और कोई उसे छू नहीं सकता. लेकिन उसे समझने की जरूरत है कि इंटरनेशनल लेवल पर भले ही आप टी20 खेल रहे हो या 50 ओवर या टेस्ट मैच या रणजी ट्रॉफी, आपको आउट करने के लिए एक गेंद काफी होती है.'

 

क्या सुधार कर सकते हैं पृथ्वी शॉ


घावरी का मानना है कि शॉ अभी सुधार कर सकता है क्योंकि उसके पास काफी समय है. उन्होंने कहा, 'उन दोनों की एक ही उम्र है. अभी तक कुछ नहीं हुआ है. गिल ने अपनी कमियों पर काम किया है लेकिन शॉ ने नहीं. वह कर सकता है. उसे कड़ी मेहनत करनी होगी नहीं तो इतनी संभावनाएं होने का कोई मतलब नहीं.'

 

ये भी पढ़ें

Devon Conway Wife : IPL 2023 फाइनल में सपोर्ट करने के लिए CSK के ओपनर की पत्नी ने छोड़ी नौकरी, 12000 किमी का सफर तय कर बताई दास्तां
IPL 2023: विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर शुभमन गिल का निशाना, CSK के खिलाफ बनाने हैं सिर्फ इतने रन
IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, सुनील गावस्कर ने कहा - मेरा दिल हमेशा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share