धोनी ने कैसे जीता था साल 2010 का IPL फाइनल, CSK के पूर्व बल्लेबाज का खुलासा, कहा- सभी से ये एक चीज कर दी थी साफ

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने कहा कि, साल 2010 फाइनल में धोनी ने सभी खिलाड़ियों को अपनी तरफ देखने के लिए कहा था और ये प्लान फाइनल में काम कर गया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार रात को गुजरात टाइटंस के खिलाफ साल 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम 10वें फाइनल का हिस्सा बनेगी. चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को ही क्वालीफायर में 15 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था. जबकि हार्दिक पंड्या एंड कंपनी क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में पहुंची है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की यही कोशिश होगी कि वो 5वें खिताब पर कब्जा करे. क्योंकि मुंबई की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा यानी की 5 आईपीएल खिताब जीते हैं.

 

साल 2010 में धोनी का मास्टर प्लान


चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 में पहली बार आईपीएल फाइनल जीता था. टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था. धोनी इस दौरान टीम के कप्तान थे और अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने धोनी और टीम को लेकर अहम खुलासा किया है. चेन्नई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट के नुकसान पर कुल 168 रन ठोके थे. अंत में धोनी एंड कंपनी ने सचिन की टीम को 20 ओवरों में 146 रन ही बनाने दिए.

 

CSK के पूर्व खिलाड़ी का खुलासा


बद्रीनाथ ने कहा है कि, इस फाइनल को जीतने के लिए धोनी ने सभी से यही कहा था कि, वो मैच के दौरान सिर्फ धोनी की तरफ देखें. क्योंकि वो कब किसी को फील्डिंग में आगे करेंगे और कब पीछे, इसे लेकर सभी को सतर्क रहना होगा. धोनी ने उस दौरान यही कहा था कि, चाहे टोटल बड़ा हो या छोटा हमें एक रन बचाना होगा. अगर हम एक- एक रन बचाएंगे तो हम 10 एक्स्ट्रा रन बचा सकते हैं. और यहीं हम अंतर पैदा कर सकते हैं. ये सभी चीजें हमारी कंट्रोल में हैं. विकेट गिरेंगे लेकिन ये छोटी चीजें बड़ा फर्क पैदा करेंगी.

 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में बद्रीनाथ ने कहा कि, धोनी अक्सर सभी को उनकी तरफ देखने के लिए कहते थे.  क्योंकि दो यार्ड लेफ्ट या राइट रन रोक सकता है या कैच पकड़ने में मदद कर सकता है. धोनी ने कहा था कि, इससे आप गेम में बने रहेंगे. हर गेंद एक इवेंट होता है और जब एक आप इवेंट पूरा कर लेते हो तो आप दूसरे इवेंट पर जाते हैं. इस तरह आपको हर गेंद के लिए प्लान करना होता है.

 

ये भी पढ़ें:

WTC फाइनल: विराट ने सोशल मीडिया पर डाली फोटो, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज का रिएक्शन वायरल, कहा- कोहली अगले दो...

2 महीने और 73 मुकाबलों के बाद PSL फाइनल जैसी बन गई IPL 2023 की स्क्रिप्ट, ये स्पेशल कनेक्शन आया सामने

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share