इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 2023 सीजन में जहां युवा खिलाड़ी तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी से इस सीजन बदनाम होते जा रहे हैं. जिसका नजारा गुजरात के खिलाफ लखनऊ के मैच के दौरान भी देखने को मिला. लखनऊ को एक समय जीत के लिए 36 गेंद और 31 रन चाहिए थे. इसके बाद भी उनकी टीम को जब सात रन से हार का सामना करना पड़ा तो उनके कप्तान राहुल का माथा घूम गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं जानता कि कैसे हार गए.
ADVERTISEMENT
राहुल ने की धीमी बल्लेबाजी
गुजरात के 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय लखनऊ की टीम ने 14वें ओवर तक एक विकेट पर 105 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद रनों का ऐसा ग्रहण लगा कि उनकी टीम को अंत में जाकर सात रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान राहुल ने 38 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी लेकिन कुल 61 गेंदों पर 68 रन बनाकर चलते बने और उनकी टीम को हार मिली.
मैं नहीं जानता कहां मिली हार
जीते हुए मैच में हारने के बाद लखनऊ के कप्तान राहुल ने कहा, "मैं नहीं जानता कि हमें कहां पर हार मिली. ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि मैं किस एक जगह पर अपनी अंगुली खड़ी करूं. मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. हमने गेंदबाजी में बढ़िया काम किया और फील्डिंग भी अच्छी रही. 135 का स्कोर चेज करने लायक था. हमने बढ़िया शुरुआत भी की थी लेकिन नहीं जानता कि कैसे हार मिली."
राहुल ने आगे कहा, "अंत में यही कहना चाहूंगा कि हमारे पास अभी भी चार जीत दर्ज हैं. हम मैच में हमेशा आगे थे. मैं अंत तक बल्लेबाजी करने के मूड में नहीं था और गेंदबाजों के खिलाफ फैंसी शॉट लगाने की कोशिश भी कर रहा था. उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और नए बल्लेबाज के लिए ये विकेट आसान नहीं है. सेट बल्लेबाज को मैच समाप्त करने की जरूरत थी."
ये भी पढ़ें :-
LSG vs GT : 50 गेंद 66 रन...हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट वाली बैटिंग से भड़के गुजरात के फैंस, जमकर लगाई लताड़