2 महीने और 73 मुकाबलों के बाद PSL फाइनल जैसी बन गई IPL 2023 की स्क्रिप्ट, ये स्पेशल कनेक्शन आया सामने

पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग के बीच एक खास कनेक्शन सामने आ रहा है. गुजरात और चेन्नई और लाहौर और मुल्तान की टीमों के बीच ये समानता सामने आई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

2 महीने, 73 मुकाबले और 58 दिन बाद आईपीएल (IPL 2023) को फाइनल की दो टीमें आखिरकार मिल चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स यानी की महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस यानी की हार्दिक पंड्या की टीम के बीच 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की सबसे खास बात ये है कि, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी धोनी और पंड्या की टीम के बीच हुआ था. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला जा रहा है.

 

लीग स्टेज में पंड्या की टीम ने मारी बाजी


लीग स्टेज की बात करें तो दोनों टीमों ने 14-14 मुकाबले खेले. गुजरात की टीम जहां 14 मैचों में 10 जीत और 4 मैचों में हार के साथ पहले पायदान पर रही. वहीं चेन्नई की टीम 14 में 8 जीत और 5 हार के साथ दूसरे पायदान पर रही. गुजरात ने क्वालीफायर में मुंबई को हराकर फाइनल में एंट्री की. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर 1 में गुजरात को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया.  लेकिन अब आईपीएल 2023 और पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का एक स्पेशल कनेक्शन सामने आ रहा है.

 

पीएसएल और आईपीएल का स्पेशल कनेक्शन


पाकिस्तान सुपर लीग खत्म हो चुका है और 18 मार्च को खेले गए मुकाबले में शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से बाजी मार मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया था. इस तरह लाहौर की टीम साल 2023 की चैंपियन बनी थी. लेकिन यहां सबसे दिलचस्प बात यही है कि, इस टूर्नामेंट में भी इन दोनों टीमों के बीच ही पहला मुकाबला खेला गया था. यानी की चेन्नई- गुजरात की तरह पीएसएल का पहला मुकाबला लाहौर और मुल्तान के बीच और फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया. ऐसे में आईपीएल 2023 में भी सबकुछ ऐसा ही रहा.

 

हालांकि अब ये देखना होगा कि गुरु- चेले की लड़ाई में कौन बाजी मारता है. क्योंकि हार्दिक पंड्या की टीम पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन रह चुकी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. इसके अलावा चेन्नई ने हाल ही में क्वालीफायर में गुजरात को हराया था. लेकिन यहां गुजरात के पास फायदा है. क्योंकि दोनों टीमों के बीच ये फाइनल गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा और यहां पंड्या एंड कंपनी फायदा उठा सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

वीरेंद्र सहवाग ने बताया IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम, गिल- कोहली लिस्ट से बाहर, CSK के खिलाड़ी को मिली एंट्री

WTC फाइनल: विराट ने सोशल मीडिया पर डाली फोटो, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज का रिएक्शन वायरल, कहा- कोहली अगले दो...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share