IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ

आईपीएल ट्रॉफी पर विजेता टीम का नाम तो लिखा ही होता है, लेकिन संस्कृत में भी ट्रॉफी पर स्पेशल मैसेज होता है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दो महीने के धमाकेदार एक्शन के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला सामने आ चुका है. अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ जहां हार्दिक पंड्या एंड कंपनी दूसरी बार ट्रॉफी उठाने की कोशिश में है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अगर ये फाइनल जीतती है तो टीम 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमा लेगी. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम मुंबई के जरिए सबसे ज्यादा खिताब जीतने की बराबरी कर लेगी.

 

संस्कृत में लिखा होता है ये खास मैसेज


1 लाख से ज्यादा फैंस के सामने ये मुकाबला खेला जाएगा. विजेता टीम आईपीएल की खूबसूरत ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रॉफी पर संस्कृत में भी लिखा होता है. इस ट्रॉफी की सबसे खास बात यही है कि भारत की सबसे पुरानी भाषा यानी की संस्कृत में इसपर “यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति:” लिखा होता है. युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत इस श्लोक का मतलब है- जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है.

 

डिफेंडिंग चैंपियन है गुजरात


फाइनल मुकाबले की बात करें तो गुजरात और चेन्नई दो ऐसी टीमें हैं जो पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे पायदान पर रह चुकी हैं. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में एक दूसरे संग दो बार भिड़ चुकी हैं. इसमें चेन्नई ने एक बार और गुजरात ने एक बार मुकाबले पर कब्जा जमाया है. खास बात ये है कि, गुजरात की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और पिछले साल की चैंपियन रह चुकी है जबकि चेन्नई ने अब तक 4 बार खिताब पर कब्जा किया है.

 

चेन्नई इतिहास की पहली ऐसी टीम है जो 10वीं बार आईपीएल फाइनल खेल रही है. टीम ने अब तक 4 बार खिताब जीता है जिसमें 2010, 2011, 2018 और 2021 शामिल है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: गुजरात- चेन्नई के बीच धांसू मैच की उम्मीद, लेकिन इन खिलाड़ियों की टक्कर सबसे ऊपर

WTC Final: माइकल हसी का दावा- यह सुपर स्टार चला तो टीम इंडिया जीत सकता है टेस्ट का वर्ल्ड कप

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share