MIvsCSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरे की घंटी, 14 करोड़ का खिलाड़ी 5 गेंद फेंकते ही चोटिल, छोड़ गया मैदान

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Depak Chahar Injury) फिर से चोटिल हो गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Depak Chahar Injury) फिर से चोटिल हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 मुकाबले के दौरान पहले ही ओवर में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया. दीपक चाहर ने बड़ी मुश्किल से पहला ओवर पूरा किया और फिर पवेलियन लौट गए. चेन्नई को इस तरह मैच के दूसरे ही ओवर में सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बुलाना पड़ा. दीपक चाहर ने पहले मैदान पर ही फिजियो से मदद ली. फिर डग आउट जाकर वे हैमस्ट्रिंग का उपचार कराते दिखे. लेकिन उनकी संभावनाएं अच्छी नहीं दिख रही है. हैमस्ट्रिंग की वजह से ही दीपक चाहर आईपीएल 2022 से बाहर रहे थे और एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. अब फिर से इस तरह की चोट चार बार की विजेता टीम को बड़ा सिरदर्द दे सकती है. टीम पहले ही काइल जैमीसन को गंवा चुकी है और उसकी बॉलिंग बाकी टीमों की तुलना में कमजोर लग रही है.

 

चाहर ने आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई की तरफ से बॉलिंग की शुरुआत की. पहली दो गेंद में उन्होंने कोई रन नहीं दिया. फिर तीसरी पर चौका लगा. अगली दो गेंद पर एक-एक रन आया. पांचवीं गेंद के बाद चाहर परेशानी में दिखे. उन्होंने बाएं पैर को पकड़ लिया. इस पर सीएसके के फिजियो टॉमी सिमसेक मैदान में आए और उन्होंने चाहर को हल्की एक्सरसाइज कराई. इसके बाद आखिरी गेंद फेंकी गई लेकिन चाहर पूरा रन अप नहीं ले पाए. इस गेंद पर चौका गया. फिर चाहर बाहर चले गए. उनकी जगह सुभ्रांशु सेनापति फील्डिंग के लिए आए. टीवी पर देखा गया कि चाहर सीएसके के डगआउट में उपचार करा रहे थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी हालत पर कोई अपडेट नहीं आया. 

 

लगातार चोटिल चल रहे हैं चाहर

 

चाहर को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के ठीक बाद हैमस्ट्रिंग खिंचाव का सामना करना पड़ा था. तब वे फिट नहीं हो पाए थे और आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे. फिर उन्होंने वापसी की थी मगर टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें दोबारा चोट लग गई और वे फिर क्रिकेट से दूर हो गए. दिसंबर 2022 में उन्होंने बांग्लादेश दौरे से वापसी की मगर यहां क्वाड ग्रेड 3 टियर की वजह से जनवरी-फरवरी में हुई घरेलू सीरीज से बाहर रहे. आईपीएल से वे वापसी कर रहे थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share