IPL 2023: मोईन अली ने बताई धोनी की सबसे बड़ी खासियत, कहा- इसलिए ये कप्तान है सबसे अलग, कोई भी अपने...

धोनी हमेशा अपने खिलाड़ियों को मैच से पहले आत्मविश्वास देते हैं. और यही कारण है कि चेन्नई की टीम बेहद स्पेशल है. एक अच्छी टीम में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा होता है. खिलाड़ी अपनी जगह के लिए लड़ते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने एमएस धोनी की तारीफ की है. मोईन ने कहा कि, धोनी कभी भी अपना आपा नहीं खोते और मुश्किल हालात में सही फैसले लेते हैं. यही कारण है कि धोनी दूसरे कप्तानों से बेहद अलग हैं. अली ने भी कहा कि, धोनी अक्सर अपने खिलाड़ियो पर भरोसा दिखाते हैं और कभी उनका आत्मविश्वास कम नहीं होने देते.

 

चेन्नई स्पेशल टीम है: मोईन अली


चेन्नई सुपर किंग्स के एक वीडियो में मोईन अली ने कहा कि, टीम का कप्तान हमेशा से ही अहम रोल निभाता है और चेन्नई के लिए सबसे अहम धोनी हैं. दिन के अंत में युवाओं को गेंदबाजी करनी होती है. और ये खिलाड़ी जितना सोचते हैं उससे ज्यादा खेलते हैं. मोईन ने ये भी कहा कि, धोनी अक्सर अपने खिलाड़ियों संग बात करते हैं.

 

ऑलराउंडर ने कहा कि, धोनी हमेशा अपने खिलाड़ियों को मैच से पहले आत्मविश्वास देते हैं. और यही कारण है कि चेन्नई की टीम बेहद स्पेशल है. एक अच्छी टीम में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा होता है. खिलाड़ी अपनी जगह के लिए लड़ते हैं. ऐसे में आप जिम्मेदारी लेते हैं और चांस लेते हैं.  क्योंकि ये चांस बेहद कम बार मिलते हैं. हालांकि यहां कोच और कप्तान को भी खिलाड़ियों से बात करना जरूरी है. और इसलिए चेन्नई की टीम इतनी स्पेशल है क्योंकि टीम का कोच और कप्तान दोनों खिलाड़ियों से खूब बात करते हैं.

 

धोनी बेहद अलग कप्तान हैं


अली ने धोनी की उस खासियत का भी खुलासा किया जो उन्हें दूसरे कप्तानों से अलग बनाती है. अली ने कहा कि, कप्तान के रूप में धोनी बेहद अलग हैं. अगर उनकी टीम के किसी खिलाड़ी के एक दो मैच खराब जाते हैं तो धोनी उसे ड्रॉप नहीं करते. बल्कि उससे बात करते हैं और उसे फिर अगले मैच में खिलाते हैं. यहां दूसरी टीम और कप्तान उस खिलाड़ी को ड्रॉप कर देते हैं लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते. और यही एक चीज है जिसपर चेन्नई के कोच और कप्तान गौर फरमाते हैं.

 

बता दें कि मंगलवार रात चेन्नई की टक्कर गुजरात के साथ पहले क्वालीफायर में है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें:

GT vs CSK: धोनी के चक्रव्यूह के सामने हार्दिक की दिलेरी, पहले क्वालिफायर में गुरु-चेले की भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी

सौरव गांगुली ने ट्वीट कर शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, विराट फैंस ने कर दिया ट्रोल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share