चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने धोनी संग जमकर खेली होली, Video हुआ वायरल

भारत में होली का त्यौहार मनाने से कोई भी पीछे नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में होली का त्यौहार मनाने से कोई भी पीछे नहीं है. पूरे देश में जहां रंगों का त्यौहार होली मनाया जा रहा है. वहीं इसमें क्रिकेट खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे. विराट कोहली हो या रोहित शर्मा सभी होली के रंग से सरोबार नजर आए. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी होली खेलते हुए नजर आए. धोनी ने अपनी होली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के साथ मनाई. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि चेन्नई के कप्तान धोनी को कोई खिलाड़ी छू तक नहीं सका और उनके चेहरे पर रंग नहीं नजर आया.

 

गब्बर के डायलॉग से हुई शुरुआत 


धोनी के साथ चेन्नई के खिलाड़ी एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आए और जमकर मस्ती हुई. चेन्नई ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसकी शुरुआत गब्बर के डायलॉग कब है होली से हुई. चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने जैसे ही वीडियो में पूछा कि कब है होली? इसके बाद खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को रंग लगाना शुरू कर डाला. इसी मस्ती के बीच चेन्नई के खिलाड़ी प्रशांत सोलंकी को घसीटा गया और फिर उन पर गुलाला लगाया गया. इस वीडियो के बिल्कुल आखिर में धोनी भी नजर आए. लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने उन्हें रंग नहीं लगाया और धोनी का चेहरा बिल्कुल साफ़ नजर आया.

 

 

टीम इंडिया ने भी खेली होली 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से पहले रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की महिला खिलाड़ियों ने भी जमकर रंग खेला. जबकि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी होली खेलते हुए नजर आए थे. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा सभी होली खेलते नजर आए. इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. हालांकि टीम इंडिया इन दिनों अहमदाबाद में है. जहां पर 9 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है लेकिन उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

INDvsAUS: 'घमंड छोड़कर' डेब्यू सीरीज में विराट कोहली का शिकारी कैसे बन गया 22 साल का बॉलर

INDvsAUS: टीम इंडिया ने अहमदाबाद में मनाई होली, आखिरी टेस्ट से पहले रंगे-पुते दिखे रोहित-कोहली, सामने आईं Photos

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share