IPL 2023: आगे के मैचों से बाहर हो सकते हैं धोनी? कीपिंग के दौरान लगी चोट, दर्द से कराह उठा कप्तान

एमएस धोनी (Ms Dhoni) को फैंस ने एक बार फिर एक्शन में देखा जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में हिस्सा लिया. तकरीबन 10 महीनों के बाद धोनी मैदान पर आए. 41 साल के धोनी को देख नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे फैंस खुद को रोक नहीं पाए और मैदान में एंट्री करते ही सभी धोनी धोनी चिल्लाने लगे.  लेकिन अंत में 4 बार की चैंपियन चेन्नई को गुजरात ने 5 विकेट से हरा दिया. गुरात टाइटंस ने 19.2 ओवरों में 179 रन बना डाले.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एमएस धोनी (Ms Dhoni) को फैंस ने एक बार फिर एक्शन में देखा जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में हिस्सा लिया. तकरीबन 10 महीनों के बाद धोनी मैदान पर आए. 41 साल के धोनी को देख नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे फैंस खुद को रोक नहीं पाए और मैदान में एंट्री करते ही सभी धोनी धोनी चिल्लाने लगे.  लेकिन अंत में 4 बार की चैंपियन चेन्नई को गुजरात ने 5 विकेट से हरा दिया. गुरात टाइटंस ने 19.2 ओवरों में 179 रन बना डाले.

 

क्या धोनी खेलेंगे आगे के मैच?


हालांकि चेन्नई की फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने अब फैंस को चिंता में डाल दिया है. दरअसल कीपिंग के दौरान धोनी खुद को चोटिल कर बैठे. मैच से पहले कहा जा रहा था कि धोनी के घुटने में निगल है और उनका खेलना मुश्किल है लेकिन वो फिर भी मैदान पर आए. ऐसे में दीपक चाहर की ओवर में एक गेंद को रोकने के लिए धोनी ने डाइव लगाई लेकिन वो अपना घुटना चोटिल कर बैठे. धोनी को इस बीच दर्द में देखा गया.

 

कीपिंग के दौरान लगी चोट


धोनी सही से लैंड नहीं कर पाए जिसके चलते वो चोटिल हो गए. उनका बायां घुटना चोटिल हो गया जिसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाना पड़ा. हालांकि कुछ समय रेस्ट करने के बाद धोनी वापस खड़े हो गए और मैदान पर बने रहे.

 

महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से कमाल दिखाया. धोनी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और इस बल्लेबाज ने 7 गेंद पर एक चौका और एक छक्के की मदद से टीम को 178 रन तक पहुंचा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे एमएस धोनी, गायकवाड़- हंगरगेकर पर दे दिया बड़ा बयान

IPL 2023: मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गिल से खुश नहीं दिखे पंड्या, कहा- इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने सिरदर्द...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share