एमएस धोनी ने पूरे IPL 2023 में नहीं की कीपिंग प्रैक्टिस फिर कैसे 0.12 सैकंड में कर दी स्टंपिंग, कोच ने खोला राज

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपनी कप्तानी में पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल चैंपियन बना दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपनी कप्तानी में पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल चैंपियन बना दिया. कुछ ही दिनों में 42 साल के होने जा रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया. एमएस धोनी ने बैटिंग में छक्के उड़ाने के साथ ही विकेटकीपिंग से भी वाहवाही बटोरी. आईपीएल 2023 फाइनल में जिस तरह उन्होंने शुभमन गिल को स्टंप किया उसने सबको नौजवान धोनी की याद दिला दी. सीएसके के कप्तान ने केवल 0.12 सैकंड में स्टंपिंग की थी. यह उनकी सबसे तेज स्टंपिंग में से एक है. मगर इस सीजन उन्होंने कीपिंग का कोई अभ्यास नहीं किया. केवल बैटिंग को ही मांजने का काम किया. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह जानकारी दी.

 

सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल फाइनल के बाद बताया कि धोनी के प्रशिक्षण सत्र जरूरत के अनुसार होते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी के पास कीपिंग का कौशल है और इसके जरिए ही उन्होंने फाइनल में कमाल किया. फ्लेमिंग ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि उन्होंने आईपीएल के दौरान विकेटकीपिंग का कोई अभ्यास नहीं किया है. यह सब स्वाभाविक है. उन्होंने डेवॉन कॉन्वे के साथ विकेटकीपिंग सत्र करने की कोशिश की जो एक अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर हैं और यह लगभग हास्यप्रद था. आज वह शानदार था. उन्होंने बेहतरीन स्टंपिंग की जो दिखाता है धोनी अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है. यह उसका स्वभाव है, उन्होंने टेनिस गेंद के क्रिकेट से सीखा है और यह सिर्फ कौशल है.’

 

IPL 2023 में धोनी ने कीपिंग में कितने शिकार किए

 

धोनी ने आईपीएल 2023 में कुल 10 शिकार किए. इनमें सात कैच और तीन स्टंपिंग शामिल रहीं. वे इस सीजन कीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे. फाइनल में गिल की स्टंपिंग के अलावा उन्होंने ऋद्धिमान साहा का कैच भी लपका था. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जिस तरह से सूर्यकुमार यादव का लेग साइड में कैच पकड़ा था वह भी हैरतअंगेज था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में महीष तीक्षणा की गेंद पर उन्होंने एडन मार्करम का कैच स्टंप्स के काफी करीब लपका था. उस कैच को भी इस सीजन काफी याद किया जाता है.

 

धोनी ने इस सीजन 10 छक्के लगाए और 182 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. फाइनल में वे गोल्डन डक का शिकार हुए. 

 

ये भी पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के दो सूरमाओं को IPL 2023 जीतने के बाद मिला इनाम, वनडे क्रिकेट खेलने का आया बुलावा
IPL 2023 Final: मोहित शर्मा आखिरी 2 गेंद पर 10 रन देने के बाद सो नहीं पाए, बताई आखिरी गेंद की प्लानिंग और किसने मैच के बाद संभाला
सुनील गावस्कर ने WTC Final से पहले टीम इंडिया को चेताया, बोले- IPL खेलकर जाने वाले खिलाड़ी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share