टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भारत के सबसे सफल कप्तानो में गिना जाता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने एक दो नहीं बल्कि तीन बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया है. इस दौरान धोनी की कप्तानी में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट की बारीकियां सीखी है. जिस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली ने दिलचस्प खुलासा कर डाला है.
ADVERTISEMENT
धोनी के कमरे में रहता है हुक्का
आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने वाले बैली ने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से बातचीत में कहा, "धोनी का कमरा हर किसी के लिए हमेशा ओपन रहता है. उनके कमरे में हमेशा हुक्का या शीशा मौजूद रहता है. क्योंकि उन्हें इसका सेवन करना पसंद है. धोनी के कमरे में हमेशा युवा खिलाड़ी मौजूद रहते हैं और खेल के कई पहलुओं पर चर्चा चलती रहती है."
बैली ने आगे कहा, "धोनी से आप कभी भी खेल से जुड़े किसी भी मामले पर बातचीत करने के लिए उनके पास जा सकते हैं. ये एक तरह से खिलाड़ी और कप्तान के बीच की दूरी को कम करने का बेहतरीन तरीका है. इसके अलावा खिलाड़ियों की उनसे बात करके नर्वसनेस भी कम होती है."
IPL 2023 की तैयारी में जुटे धोनी
धोनी की कप्तानी में खेलने का अनुभव जहां बैली को प्राप्त हुआ. वहीं इस बात से सभी वाकिफ है कि उनकी कप्तानी में सुरेश रैना, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने काफी ग्रूम किया और धाकड़ खिलाड़ी बनकर सबके सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ धोनी ने आईपीएल 2023 के आगामी सीजन के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में धोनी ने एक अभ्यास मैच खेला और उसमें वह लंबे-लंबे छक्के जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का सामना 31 मार्च को पिछले 2022 आईपीएल सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस से होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT