क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी

पिछले दिनों ब्रिटिश अखबार दी टाइम्स ने लिखा था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर आईपीएल फ्रेंचाइज की तरफ से सालभर खेलने के लिए ऑफर दिया गया था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पिछले दिनों ब्रिटिश अखबार दी टाइम्स ने लिखा था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर आईपीएल फ्रेंचाइज की तरफ से सालभर खेलने के लिए ऑफर दिया गया था. इस मामले में अब पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा (Ravi Bopara) का कहना है जॉस बटलर (Jos Buttler) और सैम करन ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिनके सामने यह प्रस्ताव रखा गया हो. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई खिलाड़ी इस तरह के ऑफर को मंजूर कर सकते हैं क्योंकि आईपीएल टीमें अब पूरी दुनिया की टी20 लीग में दखल रखती हैं. दी टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों के सामने देश के बजाए टी20 लीग्स में खेलने का प्रस्ताव रखा गया था.

 

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर बोपारा ने बताया, 'यह होने जा रहा है. काउंटी सर्किट और क्रिकेट में बाकी जगह इस तरह की चर्चा है. ऐसा होना तय था. विशेष रूप से तब जब आईपीएल टीमों ने पूरी दुनिया में टीमें खरीदना शुरू किया है. उनके पास साउथ अफ्रीका, अमेरिका की मेजर लीग, सीपीएल में टीमें हैं. यह शुरुआत थी. मैं इस घटना से हैरान नहीं हूं. मुझे भरोसा है कि जॉस बटलर और सैम करन इस चर्चा का हिस्सा रहे होंगे. ये दोनों निश्चित तौर पर चर्चा में शामिल रहे होंगे.'

 

बोपारा ने कहा क्यों खिलाड़ी लेंगे आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट


बोपारा ने कहा कि इस तरह के प्रस्ताव सभी तरह के इंग्लिश खिलाड़ी प्रभावित होंगे फिर भले ही वे करियर के आखिरी दौर में हो या अभी खेलना शुरू कर रहे हो. उन्होंने बताया, 'खिलाड़ियों के लिए इस बारे में सोचना वास्तविक होगा क्योंकि इसमें काफी पैसा है. यदि वे तीन से पांच साल के कॉन्ट्रेक्ट देख रहे हैं तो मामला किसी भी खिलाड़ी के लिहाज से गंभीर होगा. यदि कोई इंग्लैंड करियर खत्म होने की कगार पर है तो वह सोचेगा कि दो-तीन साल बचे हैं तो यह कॉन्ट्रेक्ट लेना मेरे लिए बेहतर रहेगा.'

उन्होंने नौजवान क्रिकेटर के नजरिए को देखते हुए कहा, 'यदि आप इंग्लैंड के लिए अभी करियर शुरू करने जा रहे हैं तो यह गंभीर धर्मसंकट होगा. कोई गारंटी नहीं है कि आप इंग्लैंड के लिए पांच से 10 साल खेलोगे. यदि अच्छा खेलोगे तो आपको चुना जा सकता है लेकिन अगर आप यह कॉन्ट्रेक्ट लेते हैं तो चार से पांच साल का कॉन्ट्रेक्ट पक्का है. यह मुश्किल करने वाली स्थिति होगी.'

 

बोपारा को मुंबई से मिला था ऑफर


जब बोपारा से पूछा गया कि अगर उन्हें उनके खेलने के दिनों में इस तरह का प्रस्ताव मिलता तो वे क्या करते. इस पूर्व क्रिकेटर ने जवाब दिया, 'मेरे और मुंबई इंडियंस के साथ ऐसी स्थिति थी. मुझे सचिन तेंदुलकर ने फोन किया था और कहा था कि आओ और मुंबई के लिए खेलो. यह एक रिप्लेसमेंट था. मैं टेस्ट खेल रहा था. मेरे पास उनका कॉल आया. मैंने ग्राहम गूच से कहा कि मेरे पास मुंबई इंडियंस से फोन आया है. उन्होंने कहा कि अब तुम्हें फैसला करना है. तुम टेस्ट खेलना चाहते हो? टेस्ट खेलने के लिए तुम्हें काउंटी क्रिकेट खेलना होगा. फिर मैंने एंडी फ्लॉवर से बात की. उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल के लिए जाते हो तब टेस्ट के लिए नहीं चुना जाएगा. तब मैंने मना कर दिया. मैंने उनसे कहा कि मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं. लेकिन मुझे टेस्ट टीम में नहीं चुना गया और मेरा आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी हाथ से निकल गया. यह कड़वी दवाई थी जो मुझे निगलनी पड़ी.'
 

ये भी पढ़ें

PAKvsNZ: जिसे IPL टीमों ने नहीं दिया भाव, उसने 3 दिन में ठोका दूसरा शतक, पाकिस्तानी बॉलर्स की उड़ाई धज्जियां
DC vs SRH: सवा 13 करोड़ के खिलाड़ी की बाउंड्री पर कैच लपकने की हैरतअंगेज कोशिश, विरोधी ने भी बजाई ताली, Video कर देगा हैरान!
जिस अफगान खिलाड़ी को बिना मैच खिलाए निकाला उसी से हार्दिक पंड्या ने किया झगड़ा, गले लगाने पर भी नहीं माने, देखिए Video 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share