सेल्फी के लिए स्कूटर पर RCB फैन ने किया ब्रेट ली का पीछा, गेंदबाज ने कह दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन हो रहा है और क्रिकेटर्स की लोकप्रियता अलग लेवल पर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन हो रहा है और क्रिकेटर्स की लोकप्रियता अलग लेवल पर है. भारत की खास बात यही है कि चाहे क्रिकेटर हो या पूर्व क्रिकेटर या फिर कमेंटेटर फैंस हर किसी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली के पीछे दो फैंस पड़ गए. ये फैंस स्टूकर पर ब्रेट ली की कार का पीछा करने लगे.

 

बता दें कि ली आईपीएल 2023 की डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में ली ने खुद ही इसका वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ली की कार का पीछा दो फैंस कर रहे हैं. और फैंस की यही मांग है कि वो बस एक सेल्फी चाहते हैं. हालांकि ली ने इसके बाद हिंदी में कहा कि, आराम से आराम से. क्योंकि दोनों ही फैंस ने हेलमेट नहीं पहना था.

 

 

 

 

ली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, भारत हमेशा ही आपको धांसू सरप्राइज देता है. मुझे इनका जोश काफी अच्छा लगा. बता दें कि फैंस बार बार ली को बड़ा फैन बता रहे थे. अब ये वीडियो पूरी तरह वायरल हो चुका है. कई लोग ये कह रहे हैं कि, ली को गाड़ी रोकनी चाहिए थी जबकि कई लोगों ने ये भी कहा कि, ऐसा कर ये लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

 

लगातार हो रहे हैं धांसू मुकाबले


बता दें कि आईपीएल में अब हर दिन एक से एक धांसू मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एक हफ्ते से एकतरफा मुकाबले देखने के बाद आईपीएल में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जान डाल दी. और तब से हर मुकाबला आखिरी गेंद पर खत्म हो रहा है. केकेआर ने 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की. जबकि इसके बाद लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. मुंबई ने आखिरी गेंद पर दिल्ली को मात दी. और बुधवार को चेन्नई को आखिरी गेंद पर हार मिली.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 'आंख के नीचे सूजन थी लेकिन इसके बावजूद वो अनुरोध करते रहे', सूर्यकुमार यादव को लेकर मार्क बाउचर का बड़ा खुलासा

RCB green Jersey: लाल नहीं अब हरे रंग में दिखेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, इस खास वजह से हुआ जर्सी में बदलाव

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share