भारत में जारी आईपीएल 2023 (IPL) सीजन में जहां कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से नाम बना रहे हैं. वहीं अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल सुनील नरेन अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन गंगा का मानना है कि रोहित शर्मा को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए और नरेन अगर अपनी फ्रेंचाइजी टीम बदलते हैं तो उनको फायदा हो सकता है.
ADVERTISEMENT
केकेआर से हट जाए नरेन
गंगा ने ‘क्रिकविज’ कार्यक्रम के दौरान कहा, "मेरे विचार से केकेआर के सुनील नरेन को अपने एक्शन में बदलाव करने से कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. उनके साथ लगातार ऐसा होता आया है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी उन्हें बाहर होना पड़ा. लेकिन सुनील अभी भी एक शानदार खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि अगर वह केकेआर का साथ छोड़कर नई फ्रेंचाइजी टीम ज्वाइन करते हैं तो कुछ बदलाव देखने को मिले."
रोहित को ब्रेक ले लेना चाहिए
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी आईपीएल 2023 सीजन में खामोश चल रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल 2023 के 11 मैचों में 17.36 की औसत से 191 रन ही बना सके हैं.
उनकी फॉर्म पर बात करते हुए गंगा ने आगे कहा, "रोहित इस समय ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं कि वह बहुत ही अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं. कभी-कभी एक खिलाड़ी को टीम की कप्तानी का भार उसे थका डालता है. हालांकि वह एक महान खिलाड़ी है और कई खिलाड़ी ऐसे खराब दौर से बाहर आए हैं. विराट कोहली भी खराब दौर से निकलकर बाहर आए हैं और अब रोहित भी जल्द ही बाहर आएंगे. आप सभी को मालूम है कि हाल ही में सुनील गावस्कर ने उन्हें आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दे डाली थी. इसलिए मेरे विचार से भी उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प होगा."
7 जून से होगा फाइनल
बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है. इसके ठीक बाद 7 जून से इंग्लैंड के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. पिछली बार भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...
Ravindra Jadeja : 'मैं 7 नंबर पर आता हूं तो फैंस गुस्सा हो जाते हैं...', धोनी को लेकर जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?