IPL 2023: विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर शुभमन गिल का निशाना, CSK के खिलाफ बनाने हैं सिर्फ इतने रन

गुजरात के ओपनर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. अगर ये बल्लेबाज चेन्नई के खिलाफ एक और शतक ठोकता है तो वो विराट के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. चेन्नई की टीम अब तक 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें 1 लाख से ज्यादा फैंस के सामने खेलेंगी. हाई वोल्टेज फाइनल में सभी की नजरें गुजरात के ओपनिंग बैटर शुभमन गिल पर रहेंगी जो इस लीग में बेहद धांसू फॉर्म में हैं. पिछले मैच में गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका था और अंत में यही नतीजा हुआ कि मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. गिल ने रोहित शर्मा के एक भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और जमकर रन बटोरे.

 

गिल के पास है ऑरेंज कैप


अब तक इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में कुल 851 रन ठोके हैं. गिल आईपीएल 2023 में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले 4 मैचों में गिल ने अब तक कुल 3 शतक जमा दिए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंद पर 101 रन, आरसीबी के खिलाफ 52 गेंद पर नाबाद 104 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंद पर 129 रन ठोके थे.  इन 3 शतकों की बदौलत गिल अब ऑल टाइम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

 

गिल ने डेविड वॉर्नर के 17 मैचों में ठोके गए 848 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने साल 2016 सीजन में ये कमाल किया था. ऐसे में गिल अब विराट कोहली के साल 2016 सीजन में ठोके गए 973 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं. वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. इसके बाद जोस बटलर हैं. बटलर ने साल 2022 में 17 मैचों में कुल 863 रन बनाए थे.

 

विराट ने 16 मैचों में भले ही 973 रन ठोके थे लेकिन आईपीएल 2016 में उनकी टीम टाइटल जीतने से चूक गई. विराट ने उस दौरान 4 शतक लगाए ते. इस तरह वो एक आईपीएल सीजन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. बटलर ने भी पिछले साल 4 शतक ठोके थे. ऐसे में गिल के पास इस रिकॉर्ड की भी बराबरी करने का मौका है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, सुनील गावस्कर ने कहा - मेरा दिल हमेशा...

Devon Conway Wife : IPL 2023 फाइनल में सपोर्ट करने के लिए CSK के ओपनर की पत्नी ने छोड़ी नौकरी, 12000 किमी का सफर तय कर बताई दास्तां

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share