रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. विराट ने ये कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में किया. कोहली ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर मुंबई के जरिए दिए गए 172 रन के लक्ष्य को बौना बना दिया. विराट कोहली और फाफ के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 148 रन की साझेदारी हुई. इस तरह अपने पहले मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. जीत के बाद कोहली ने टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि, मुंबई और चेन्नई के बाद बैंगलोर ही आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है.
ADVERTISEMENT
बता दें मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार ये खिताब जीता है. लेकिन अब तक आरसीबी एक बार फिर इस खिताब पर अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाई है. ऐसे में टीम पहली ट्रॉफी की तलाश में ही है. कोहली ने इस दौरान कहा कि, आरसीबी की टीम मुंबई और चेन्नई के बाद तीसरी ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार क्वालीफाई किया है. चेन्नई 11 बार और मुंबई 9 बार प्लेऑफ्स में पुहंची है. जबकि आरसीबी ने 8 बार प्लेऑफ्स में जगह बनाई है.
तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की: विराट
जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि, यह शानदार जीत है, 4 साल बाद घर वापसी की है. इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता. हमने पहले 17 ओवर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद उनके बल्लेबाजों विशेषकर तिलक को श्रेय जाता है जिन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. यह हमारे लिए एक शानदार जीत थी और हम शेष गेंदों के साथ जीतना चाहते थे क्योंकि इससे नेट रन रेट में फायदा होगा. नई गेंद पेचीदा थी, यहीं पर हमने गति को बदला, वे अपनी बल्लेबाजी के अंतिम दो ओवरों से और ज्यादा रन बटोर सकते थे. लेकिन जिस तरह से हमने शुरुआत की, उस गति को शून्य कर दिया. हमने गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था और हर सीट पर लोग थे. बहुत महत्वपूर्ण है कि हमने अच्छी शुरुआत की, फैंस ने हमारा भरपूर समर्थन किया और इसी से फर्क पड़ा.
कर्ण शर्मा एक स्पेशल गेंदबाज हैं: विराट
विराट ने स्पिनर कर्ण शर्मा को लेकर कहा कि, वो शानदार हैं. उनका स्पेल काफी अलग था. लेफ्ट हैंडर को जिस तरह उन्होंने आउट किया उसके लिए हिम्मत चाहिए. वो पिछले साल भी शानदार लय में थे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. नेट्स में भी कर्ण को छक्के नहीं पड़ते. इतने लंबे समय बाद आकर खेलना और वो भी मुंबई के खिलाफ. सलाम है उन्हें. विराट ने कहा कि, हम एक एक गेम टारगेट लेकर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अब मुझे बुमराह...
IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों के छूटे पसीने, रुपये लिए करोड़ों और गेंद-बल्ले से रहे फिसड्डी, जानिए किसका कैसा रहा हाल