IPL 2023 Final: चेन्नई की जीत के बाद विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, जडेजा को बताया चैंपियन

विराट कोहली भले ही अपनी टीम के लिए टाइटल न जीत पाए हों लेकिन चेन्नई की जीत पर उन्होंने धोनी और जडेजा को टैग कर स्पेशल मैसेज लिखा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बैटिंग सुपर स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का इस साल भी आईपीएल टाइटल जीतने का सपना धरा का धरा ही रह गया. 16 साल के इतिहास में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं किया है. बैंगलोर की टीम से फैंस को इस साल उम्मीदें थीं लेकिन टीम प्लेऑफ्स में भी नहीं पहुंच पाई. हालांकि इन सबके बीच चेन्नई की जीत पर विराट कोहली ने अब इंस्टा स्टोरी डाली है. इस इंस्टा स्टोरी में उन्होंने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को टैग किया है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को फाइनल में मात देकर चेन्नई ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया.

 

 

 

रिजर्व डे के दिन चेन्नई बनी चैंपियन


बारिश के चलते 3 दिन तक चले मुकाबले में सबकुछ देखने को मिला जहां अंत में रिजर्व डे के दिन नतीजा सामने आया. चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य मिला था. एक समय लग रहा था कि गुजरात की टीम दूसरी बार चैंपियन बन जाएगी लेकिन रवींद्र जडेजा ने ऐसा नहीं होने दिया और लगातार दो गेंद पर चौका- छक्का जड़ टीम को चैंपियन बना दिया.

 

विराट ने लिखा स्पेशल मैसेज


जडेजा ने आखिरी गेंद पर जैसे ही चौका मारा पूरा स्टेडियम जश्न में झूम उठा. चेन्नई का पूरा डगआउट भी जडेजा को गले लगाने के लिए मैदान पर आ उतरा. इस बीच धोनी ने भी जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया. हालांकि इन सबके बीच अब बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने धोनी और जडेजा के लिए खास मैसेज लिखा है.

 

विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरी में रवींद्र जडेजा को टैग कर व्हॉट अ चैंपियन लिखा. जबकि धोनी को लेकर कहा कि, चेन्नई ने कमाल कर दिया, खासकर माही ने. बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. और हर खिलाड़ी फाइनल से पहले जमकर अभ्यास कर रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO वायरल

IPL 2023 Awards: किसे मिला ऑरेंज कैप तो कौन बना MVP, 9वें नंबर वाली टीम को मिला फेयरप्ले अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share