यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल के जारी 2023 सीजन में 11 मई की शाम को बल्ले से तबाही मचा डाली. यशस्वी ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए और वह शतक से दो रन दूर रह गए. ऐसे में उनके शतक ना पूरा कर पाने की वजह फैंस कप्तान संजू सैमसन को मान रहे हैं. जिनके तीन छक्कों ने यशस्वी को शतक से दूर कर दिया. जबकि संजू सैमसन ने मैच में खुद उन्हें शतक पूरा करने के लिए स्ट्राइक दिया था. लेकिन वह छक्के की जगह चौका लगा सके और शतक नहीं पूरा कर सके.
ADVERTISEMENT
संजू ने लगाए तीन छक्के
दरअसल, यशस्वी ने 13 गेंदों में ही आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी पूरी कर डाली थी. इसके बाद भी उन्होंने बल्ले से धमाका जारी रखा. जिसके चलते वह 36 गेंदों पर 82 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान संजू सैमसन 21 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि राजस्थान को 60 गेंदों में 43 रन की दरकार थी. इसके बाद संजू सैमसन ने केकेआर के स्पिनर अनुकूल रॉय के ओवर में तीन छक्के जड़ डाले. जिससे राजस्थान को 54 गेंदों पर सिर्फ 23 रन की ही जरूरत रह गई थी. अब यशस्वी अपने शतक से 17 रन दूर खड़े थे और सैमसन की जल्दबाजी शायद उनके शतक पर भारी पड़ गई.
संजू ने बाद में दिया स्ट्राइक
150 रनों के चेज में जब जीत के करीब राजस्थान पहुंची तो संजू सैमसन अपनी फिफ्टी के करीब थे और यशस्वी शतक के करीब खड़े थे. संजू ने इस समय यशस्वी को स्ट्राइक देकर छक्का लगाने को कहा. लेकिन यशस्वी चौका लगा सके और 12 चौके व 5 छक्के से 98 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब संजू सैमसन के इन्हीं तीन छक्कों पर फैंस ने गुस्सा निकाला और सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी वजह से ही यशस्वी शतक पूरा नहीं कर सके. जब जरूरत नहीं तो उन्हें तीन छक्कों की जगह धैर्य दिखाना चाहिए था. कप्तान ने गलत किया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT