बड़ी खबर: IPL 2023 इस तारीख से होगा शुरू, जानिए किस शहर में होगी ओपनिंग सेरेमनी और पहला मैच

आईपीएल 2023 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2023 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. यह टूर्नामेंट कब शुरू होगा इसका खुलासा हो गया है. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 1 या 2 अप्रैल से होगी. स्पोर्ट्स तक को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. इससे पहले खबर थी कि आईपीएल का अगला सीजन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी. 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी और पहला मुकाबला अहमदाबाद में ही कराए जाने की खबर है. आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है.

 

गवर्निंग काउंसिल के सूत्रों ने आईपीएल 2023 के बारे में स्पोर्ट्स तक को बताया, 'हम पुरुष आईपीएल के आयोजन के लिए विंडो देख रहे थे. हमने कुछ तारीखों का चुनाव किया है. यह अप्रैल की पहली या दूसरी तारीख से शुरू हो सकता है. इस टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे. अभी उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग सेरेमनी और पहला मैच अहमदाबाद में कराया जा सकता है. हम ऑपरेशन टीम की ओर से टूर्नामेंट के पूरे प्लान का इंतजार कर रहे हैं.'

 

महिला आईपीएल की तारीखों पर फैसला बाकी

पुरुष आईपीएल से पहले बीसीसीआई महिला आईपीएल का आयोजन कराएगी. यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जाना है. इसमें पांच टीमें होंगी और बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर मंगाए.  इस बारे में सूत्र ने बताया, 'हमें अभी महिला आईपीएल की तारीखों को तय करना है. लेकिन हां यह सात से 10 मार्च के बीच शुरू हो सकता है. अभी हमारा ध्यान मीडिया राइट्स पर है. फिर हम ऑक्शन पर फैसला लेंगे.'

 

आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को मिल सकी है. कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है और इनमें से  714 भारतीय और 277 विदेशी हैं. 2022 के आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन हो चुका है और इस बार मिनी ऑक्शन होगा. इसमें सभी 10 टीमें अधिकतम 87 खिलाड़ी ही खरीद सकती है. 

 

2023 के आईपीएल में फिर से पुराने फॉर्मेट पर ही मैच खेले जाएंगे. इसके तहत हर टीम अपने सात मैच घर में खेलेगी और बाकी के सात बाहर, कोरोना आने के बाद यह फॉर्मेट हट गया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share