'वो काफी ज्यादा गुस्से में था', अजिंक्य रहाणे का मोहम्मद सिराज को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि साल 2020-21 बीजीटी के दौरान मैं सिराज को पहले गेंदबाजी पर नहीं ला पाय था तो वो मुझपर गुस्सा हो गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज से बात करते अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है

रहाणे ने कहा कि सिराज मुझपर गुस्सा हो गए थे

टीम इंडिया के स्टार बैटर अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मोहम्मद सिराज को शुरुआत से ही लंबे स्पेल फेंकना पसंद है. रहाणे ने यहां 2020-21 बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब अहम खुलासा किया है. रहाणे ने कहा कि जब मैं कप्तान था तब सिराज मुझसे गुस्सा हो गए थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं उन्हें पहले गेंदबाजी के लिए नहीं लेकर आ पाया था. सिराज ने भारत- इंग्लैंड सीरीज में कुल 23 विकेट लिए और टीम को 6 रन से जीत दिलाई. 

शुभमन गिल की टेस्ट जर्सी को नीलामी में मिले 5.41 लाख रुपए, जानें जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की शर्ट की कीमत

सिराज ने रहाणे की कप्तानी में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020-21 सीरीज के दौरान 2-1 से जीत दिलाई थी.  रहाणे ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, 

जुनून और गुस्सा सिराज को बनाता है खास: अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने कहा, "सिराज के अंदर अभी भी वह गुस्सा है. यही गुस्सा उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाता है. हमने इंग्लैंड सीरीज में यह देखा. उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता और जिस स्पीड के साथ वे गेंद डालते हैं, वह पहली गेंद से ही पूरी तरह तैयार रहते हैं."

सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट खेले और कुल 185.3 ओवर फेंके. द ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वे ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 15वें स्थान पर पहुंच गए.

इस मैच में सिराज ने नौ विकेट लिए, जिसमें एक पारी में पांच विकेट भी शामिल थे. उनकी बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. आखिरी दिन, जब इंग्लैंड को चार विकेट के साथ 35 रन चाहिए थे, सिराज ने जोश के साथ गेंदबाजी की और तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें गस एटकिंसन का आखिरी विकेट भी शामिल था. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मोहम्मद सिराज की इसलिए भी तारीफ हो रही है क्योंकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कमाल किया और भारत को उस वक्त जीत दिलाई जब टीम इंडिया को बुमराह की सबसे ज्यादा जरूरत थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share