IPL 2026 Punjab Kings Retained & Released Players List: पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2026 Punjab Kings Retained & Released Players List: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में फाइनल खेला था. यह 2014 के सीजन के बाद उसका पहला खिताबी मुकाबला था जिसमें उसे आरसीबी ने मात दी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजयकुमार वैशाक (दाएं से दूसरे)

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने बहुत कम खिलाड़ी रिलीज किए हैं.

पंजाब किंग्स आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही है.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने पिछले सीजन फाइनल खेला था तो उसने ज्यादातर खिलाड़ी रिटेन किए हैं. कुछ गिने-चुने नामों को ही रिलीज किया गया है. इनमें ऐसे नाम शामिल हैं जो टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से मुफीद नहीं हैं और उस भूमिका के लिए उसके पास पहले से ही पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं.

IPL 2026 Retention Live Updates

पंजाब किंग्स की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नाम प्रमुख है. उनका पिछला सीजन काफी खराब रहा था. फिर इंजरी के चलते वे बाहर हो गए. उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में लिया गया था. उनके हमवतन एरॉन हार्डी को भी रिलीज करने का फैसला किया गया है. पंजाब ने केवल पांच ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

पंजाब किंग्स रिटेन खिलाड़ी

 

श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, मिचेल ऑवन, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढ़ेरा, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन.

पर्स- 11.50 करोड़ रुपये

खाली स्लॉट- 4 (2 विदेशी)

पंजाब किंग्स रिलीज खिलाड़ी

 

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 4.20 करोड़ रुपये

जॉश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)- 2.60 करोड़ रुपये

एरॉन हार्डी (ऑस्ट्रेलिया)- 1.25 करोड़ रुपये

कुलदीप सेन (भारत)- 80 लाख रुपये

प्रवीण दुबे (भारत)- 30 लाख रुपये

काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 काफी शानदार रहा था. अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल खेला था. हालांकि खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसे हरा दिया. इस लिहाज से तय था कि यह फ्रेंचाइज आगामी सीजन के लिए ज्यादातर खिलाड़ी को बरकरार रखेगी.

ऋषभ पंत ने टेस्ट में छक्के उड़ाने में सहवाग को पछाड़ा, भारतीयों में अब सबसे आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share