IPL 2026 Lucknow Super Giants Retained & Released Players List: लखनऊ सुपर जायंट्स ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज

IPL 2026 Lucknow Super Giants Retained Released Players List: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 से पहले कुछ ट्रेड किए. इसके तहत मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर को लिया तो शार्दुल ठाकुर को दे दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant, Abdul Samad

LSG captain Rishabh Pant and Abdul Samad during the 2025 IPL match against Chennai Super Kings on April 14, 2025, in Lucknow, India.

Story Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को साथ बनाए रखा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेड के जरिए लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 के लिए बड़े नामों को रिलीज किया है. उसने आगामी सीजन के मजबूत टीम बनाने की कोशिश में बड़े नामों को छोड़ते हुए पर्स बढ़ाया है. लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड के जरिए लिया. युवा पेसर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से हासिल किया. वहीं शार्दुल ठाकुर को ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस को दे दिया था.

IPL 2026 Retention Live Updates

लखनऊ ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया. इनमें रवि बिश्नोई का नाम सबसे बड़ा रहा. उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया था. वहीं आकाश दीप, डेविड मिलर को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को बरकरार रखा गया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन खिलाड़ी

 

ऋषभ पंत, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीत्जके, हिम्मत सिंह, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, आवेश खान, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, एम सिद्धार्थ, मयंक यादव.

ट्रेड- मोहम्मद शमी, अर्जुन तेंदुलकर.

पर्स- 22.95 करोड़ रुपये

खाली स्लॉट- 6 (4 विदेशी)

लखनऊ सुपर जायंट्स रिलीज खिलाड़ी

 

रवि बिश्नोई (भारत)- 11 करोड़ रुपये

आकाश दीप (भारत)- 8 करोड़ रुपये

आर्यन जुयाल (भारत)- 30 लाख रुपये

मोहसिन खान (भारत)- 4 करोड़ रुपये

युवराज चौधरी (भारत)- 30 लाख रुपये

राज्यवर्धन हंगरगेकर (भारत)- 30 लाख रुपये

डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 7.5 करोड़ रुपये

शमार जोसफ (वेस्ट इंडीज)- 75 लाख रुपये

ट्रेड- शार्दुल ठाकुर.

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कैसा रहा था

 

लखनऊ का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उसके पास कमाल के बल्लेबाज थे लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी. वह सातवें पायदान पर रही थी. उसने 14 में से छह ही मुकाबले जीते थे. ऐसे में इस टीम पर अगले सीजन में अच्छा करने का दबाव रहेगा.

जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share