शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. उसने कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया है लेकिन ज्यादातर बड़े नामों को साथ रखा है. गुजरात ने आईपीएल ट्रेड के तहत शेरफेन रदरफॉर्ड को मुंबई इंडियंस को दे दिया था. इसके अलावा उसके पास वाशिंगटन सुंदर को भी ट्रेड करने का ऑफर आया था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रस्ताव को उसने ठुकरा दिया.
ADVERTISEMENT
IPL 2026 Retention Live Updates
गुजरात ने आईपीएल 2026 से पहले ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिनके खेलने के अवसर नहीं बन रहे थे. साथ ही जिन्होंने पिछले सीजन में निराश किया उन्हें भी बाहर किया. इनमें साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जिया का नाम सबसे बड़ा है. उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में लिया गया था.
गुजरात टाइटंस के रिटेन खिलाड़ी
शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गुरनूर बराड़, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स.
स्लॉट- पांच (4 विदेशी)
पर्स- 12.9 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस के रिलीज खिलाड़ी
गेराल्ड कोएत्जिया (साउथ अफ्रीका)- 2.40 करोड़ रुपये.
दासुन शनाका (श्रीलंका)- 75 लाख रुपये.
महिला लोमरोड़ (भारत)- 1.70 करोड़ रुपये.
करीम जनत (अफगानिस्तान)- 75 लाख रुपये.
कुलवंत खेजड़ोलिया (भारत)- 30 लाख रुपये
ट्रेड- शेरफेन रदरफॉर्ड.
गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन
गुजरात ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. उसने 14 में से नौ मुकाबले लीग स्टेज में जीते थे. लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहा और एलिमिनेटर खेलना पड़ा था. इसमें उसे मुंबई इंडियंस से 20 रन से हार मिली थी. इस टीम ने 2022 में पहले ही प्रयास में खिताब जीता था. फिर 2023 में उसे फाइनल में हार मिली थी.
जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर
ADVERTISEMENT










