ADVERTISEMENT
RR Retained and Released list: आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन रॉयल्स रॉयल्स अगले सीजन में नए कप्तान की अगुआई में मैदान पर उतरेगी. राजस्थान ने अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया. शनिवार 15 नवंबर को आईपीएल 2026 के रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने से पहले फ्रेंचाइज ने चेन्नई को सैमसन देकर उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को स्क्वॉड में शामिल किया.
इनके अलावा राजस्थान ने ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से सफल ट्रेड के बाद स्क्वॉड में शामिल किया. फरेरा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है. फ्रेंचाइज में वापसी के साथ उनकी फीस भी बढ़ गई है. ट्रांसफर एग्रीमेंट के अनुसार उनकी फीस 75 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है. राजस्थान ने फरेरा के लिए नीतीश राणा से अदला बदली की. राणा 4.2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2026 रिटेन खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, शिमरॉन हेटमायर, युद्धवीर सिंह चरक, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी.
ट्रे़ड से लिए खिलाड़ी- डोनोवान फरेरा, रवींद्र जडेजा, सैम करन.
पर्स- 16.05 करोड़ रुपये.
खाली स्लॉट- 9 (1 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को रिलीज
वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका) 5.25 करोड़ रुपये
महीष तीक्षणा (श्रीलंका)- 4.4 करोड़ रुपये
आकाश मधवाल (भारत)- 1.20 करोड़ रुपये
फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान)- 2 करोड़ रुपये
अशोक शर्मा (भारत)- 30 लाख रुपये
कुणाल राठौड़ (भारत)- 30 लाख रुपये
कुमार कार्तिकेय (भारत)- 30 लाख रुपये
ट्रेड- संजू सैमसन, नीतीश राणा.
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था. 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से एक स्थान ऊपर 9वें नंबर पर ही थी. पिछले सीजन राजस्थान ने 14 में से महज 4 ही मुकाबले जीतग थे और 10 गंवा दिए थे. उनके चेन्नई के बराबर आठ अंक थे, बस रन रेट के आधार पर वो सबसे आखिर में रहने से बच गई थी. राजस्थान को पिछले सीजन चार जीत चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली थी. राजस्थान ने दो बार चेन्नई को हराया था.
जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर
ADVERTISEMENT










