आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने कुछेक खिलाड़ियों को टीम से अलग किया. फ्रेंचाइज को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आरसीबी ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और इस लिहाज से स्क्वॉड में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश भी नहीं थी.
ADVERTISEMENT
IPL 2026 Retention Live Updates
आरसीबी की ओर से रिलीज किए गए नामों में इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन का नाम प्रमुख है. यह इंग्लिश ऑलराउंडर पिछले सीजन में छाप नहीं छोड़ पाया था. साथ ही आरसीबी के पास टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड के रूप में दो कमाल के फिनिशर मौजूद हैं तो लिविंगस्टन के लिए जगह भी नहीं बचती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिटेन खिलाड़ी
रजत पाटीदार, टिम डेविड, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, रसिख सलाम, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, नुवान थुसारा.
पर्स- 16.40 करोड़ रुपये.
खाली स्लॉट- 8 (2 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिलीज खिलाड़ी
लियम लिविंगस्टन (इंग्लैंड)- 8,75 करोड़ रुपये.
टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये
स्वास्तिक चिकारा (भारत)- 30 लाख रुपये
लुंगी एनगिडी (साउथ अफ्रीका)- 1 करोड़ रुपये
मनोज भंडागे (भारत)- 30 लाख रुपये
मोहित राठी (भारत)- 30 लाख रुपये
मयंक अग्रवाल (भारत)- 1 करोड़ रुपये
ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे)- 75 लाख रुपये
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में कैसा खेल दिखाया था
आरसीबी ने 2025 का सीजन जीतते हुए 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उसने पूरे सीजन गजब का खेल दिखाया. पाटीदार की कप्तानी में टीम ने लीग स्टेज में घर से बाहर खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सबको चौंका दिया था. इसके बाद फाइनल में पंजाब किंग्स को धूल चटाई थी. इससे पहले आरसीबी को 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल सीजन में हार का सामना करना पड़ा था.
ऋषभ पंत ने टेस्ट में छक्के उड़ाने में सहवाग को पछाड़ा, भारतीयों में अब सबसे आगे
ADVERTISEMENT










