IPL 2026, SRH Retained and Released list: मोहम्मद शमी को ट्रेड और इन प्लेयर्स को रिलीज करने के बाद कैसी दिखती है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम?

IPL 2026, SRH Retained and Released list: सनराइजर्स हैदराबाद ने उस बड़े प्लेयर्स को बाहर कर दिया है, जो मैदान पर टीम में योगदान नहीं दे पा रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मोहम्मद शमी की ट्रेडिंग की.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन छठे स्थान पर रही थी.

IPL 2026, SRH Retained and Released list: आईपीएल 2026 रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ गई है. डेडलाइन खत्म होने से पहले ही फ्रेंचाइज अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हो गई. शमी को लेकर फ्रेंचाइज ने लखनऊस सुपर जायंट्स से ट्रेडिंग की. शमी अब आईपीएल 2026 में लखनऊ की जर्सी में नजर आएंगे.

IPL 2026 Retention Highlights

हैदराबाद की टीम अपने विस्फोटक टॉप ऑर्डर और आक्रामक गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन 2025 की निराशा के बाद मैनेजमेंट ने एक संतुलित रुख अपनाया. शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उभरते हुए युवाओं को मौका दिया है और महंगे या इनकंसिस्टेंट प्लेयर्स को रिलीज दिया है. शमी को लेकर लखनऊ से हुए सौदे से हैदराबाद के पर्स को भर दिया है और फ्रेंचाइज को अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को फिर से बनाने का मौका मिलता है.

सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन खिलाड़ी

 

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर स्मरण, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा, जीशान अंसारी.

पर्स- 10 (2 विदेशी)

खाली स्लॉट- 25.50 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

अभिनव मनोहर (भारत)- 3.20 करोड़ रुपये

अथर्व ताइडे (भारत)- 30 लाख रुपये

सचिन बेबी (भारत)- 30 लाख रुपये

वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका)- 75 लाख रुपये

सिमरजीत सिंह (भारत)- 1.50 करोड़ रुपये

राहुल चाहर (भारत)- 3.20 करोड़ रुपये

एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 2.40 करोड़ रुपये

ट्रेड- मोहम्मद शमी

हैदराबाद का पिछले सीजन प्रदर्शन

पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबद के प्रदर्शन की बात करें तो टीम का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया था. 14 में से छह मैच जीतकर लीग स्टेज में टीम छठे स्थान पर रही थी. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने सात मैच गंवा दिए थे. शमी ने पिछले सीजन 9 मैचों में छह विकेट लिए थे.

जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share