ADVERTISEMENT
IPL 2026, CSK Retained and Release list: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है. धोनी की चेन्नई ने 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ आईपीएल पर फोकस करते हैं. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीते थे और 10 मैच गंवाए थे. टीम 10वें पायदान पर रही थी. इस बीच चेन्नई ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी कर दी है.
IPL 2026 Retention Live Updates
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अहम खिलाड़ियों को रिटेन कर फिर से एक मजबूत टीम बनाई है. वहीं जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसतन रहा था उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. नीलामी में एक बार फिर टीम धांसू खिलाड़ियों को लेकर एक तगड़ी टीम बनाना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेन लिस्ट
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवर्टन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस.
ट्रेड से लिए खिलाड़ी- संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये).
स्लॉट- 9 (4 विदेशी)
पर्स- 43.4 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट
रवींद्र जडेजा (भारत)- 14 करोड़ रुपये
मथीषा पथिराना (श्रीलंका)- 13 करोड़ रुपये
डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 6.25 करोड़ रुपये
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 4 करोड़ रुपये
सैम करन (इंग्लैंड)- 2.4 करोड़ रुपये
कमलेश नागरकोटी (भारत)- 30 लाख रुपये.
शेख राशिद (भारत)- 30 लाख रुपये
वंश बेदी (भारत)- 55 लाख रुपये
सी आंद्रे सिद्धार्थ (भारत)- 30 लाख रुपये.
राहुल त्रिपाठी (भारत)- 3.40 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा (भारत)- 1.70 करोड़ रुपये.
विजय शंकर (भारत)- 1.20 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 में कैसा रहा था चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन?
चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2025 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे. ऐसे में अगले आईपीएल में टीम नीलामी से पहले खूब सारा बदलाव कर सकती है.
जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर
ADVERTISEMENT










