संजू सैमसन ने CSK में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं खुद एक लीडर...

Sanju Samson : संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुकता दिखाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

sanju samson

संजू सैमसन

Story Highlights:

चेन्नई से आईपीएल 2026 खेलेंगे संजू सैमसन

संजू सैमसन ने कप्तानी पर कही दिल की बात

आईपीएल 2026 सीजन के लिए संजू सैमसन का सबसे बड़ा ट्रेड हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया. जबकि इसके लिए रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपनी टीम से रिलीज करके राजस्थान को दे दिया. इस ट्रेड के चलते संजू सैमसन अब सीएसके में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. संजू ने कहा कि वो खुद एक लीडर की तरह अब गायकवाड़ का साथ देंगे.

संजू सैमसन ने क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात का पहले ही आधिकारिक ऐलान कर दिया था कि ऋतुराज गायकवाड़ ही आईपीएल 2026 में कप्तानी करने वाले हैं. संजू सैमसन का अब एक वीडियो रिलीज किया. जिसमें उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर कहा,

ऋतुराज मेरा अच्छा दोस्त है और वो कैप्टन भी है. मैं उसकी कप्तानी में खेलना चाहता हूं और मैं एक लीडर के तौर पर उसका साथ निभाना चाहता हूं.

संजू सैमसन किस-किस आईपीएल फ्रेंचाइज के लिए खेल चुके हैं ?

संजू सैमसन की बात करें तो साल 2013 से वह लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और अभी तक सिर्फ दो फ्रेंचाइज से ही टूर्नामेंट खेले हैं. संजू साल 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. जबकि इसके बाद साल 2018 से लेकर साल 2025 तक वह राजस्थान की टीम में रहे. संजू अब पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आएंगे.

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद उनको टीम ने ट्रेड कर दिया. संजू अभी तक आईपीएल में 177 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 4704 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : शुभमन गिल वनडे सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कौन होगा कप्तान ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share