अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि ये 5 दिग्गज लगा चुके हैं IPL के सबसे तेज शतक, जानें कौन है सबसे आगे ?

आईपीएल 2025 सीजन में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 40 गेंद में तूफानी शतक ठोका लेकिन फिर भी वह टॉप-5 में जगह नहीं बना सके.

Profile

SportsTak

अभिषेक शर्मा

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 40 गेंद में तूफानी शतक ठोका. लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में टॉप-5 में जगह नहीं बना सके. 

क्रिस गेल

2/7

|

आईपीएल इतिहास में सबसे तजे शतक जड़ने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते पुणे सुपर जायन्ट्स के खिलाफ साल 2013 आईपीएल सीजन में सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. 

युसूफ पठान

3/7

|

आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में युसूफ पठान दूसरे स्थान पर हैं. इरफ़ान पठान के बड़े भाई युसूफ ने आईपीएल 2010 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई के सामने सिर्फ 37 गेंद में शतक ठोक दिया था. जिससे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले वह पहले भारतीय भी हैं. 

डेविड मिलर

4/7

|

साउथ अफ्रीका से आने वाली डेविड मिलर भी आईपीएल में कई किलर पारियां खेल चुके हैं. मिलर ने आईपीएल 2013 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 38 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. 

ट्रेविस हेड

5/7

|

अभिषेक शर्मा के साथ आईपीएल में ओपनिंग करने वाले विस्फोटक सलामी बलेबाज ट्रेविस हेड का नाम भी लिस्ट में शामिल है. ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक दिया था.

प्रियांश आर्य

6/7

|

पंजाब किंग्स से इस सीजन पहली बार आईपीएल खेलने वाले प्रियांश आर्य भी अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा चुके हैं. दिल्ली से आने वाली प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ हाल ही में 39 गेंद में शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी. 

अभिषेक शर्मा रिकॉर्ड

7/7

|

अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद में जहां शतक ठोका. वहीं 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के से 141 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp