ADVERTISEMENT
4 धुरंधर जो IPL में RCB और KKR दोनों टीमों से खेले, लिस्ट में शामिल सिर्फ एक भारतीय
आईपीएल 2025 सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. इसके पहले मैच में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा. जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर अपने विजयी क्रम को हारी रखना चाहेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं उन चार खिलाड़ियों के नाम जो आईपीएल इतिहास में RCB और KKR दोनों टीमों से खेले.

2/7
|
टी20 क्रिकेट में युनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल तमाम टीमों के लिए आईपीएल खेले. लेकिन आईपीएल करियर की शुरुआत गेल ने साल 2009 में केकेआर से की और इसके बाद 2011 से लेकर साल 2017 तक आरसीबी के लिए बल्लेबाजी की. गेल के नाम 142 मैहों में 4965 रन दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ब्रैंडन मैक्कलम ने अपने आईपीएल करियर का आगाज केकेआर के लिए किया. मैक्कलम ने केकेआर के लिए आईपीएल के पहले ही मैच में धमाकेदार शतक के साथ 158 रन की पारी खेली थी. इसके बाद मैक्कलम पांच सीजन केकेआर से खेले और फिर साल 2018 में में आरसीबी का हिस्सा बने थे.

4/7
|
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज जैक कैलिस ने आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया. इसके बाद साल 2011 से लेकर साल 2014 तक वह केकेआर का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने आईपीएल खिताब भी जीता. कैलिस के नाम 98 मैचों में 2293 रन और 65 विकेट दर्ज हैं.

5/7
|
भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल में कई टीमों से खेला. कार्तिक ने साल 2018 सीजन में केकेआर को ज्वाइन किया और 2021 तक टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद कार्तिक 2022 से 2024 सीजन तक आरसीबी में रहे. कार्तिक के नाम आईपीएल में 257 मैचों में 4842 रन दर्ज हैं.

6/7
|
केकेआर की बात करें तो साल 2008 से खेलते हुए ये टीम अभी तक तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल जीतने वाली केकेआर के लिए ख़िताब बचाने की जिम्मेदारी अब अजिंक्य रहाणे पर होगी और वह टीम के नए कप्तान बने हैं.

7/7
|
वहीं आरसीबी की बात करें तो क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन और विराट कोहली जैसे शानदार खिलाड़ियों के बावजूद ये फ्रेंचाइज अभी तक टाइटल नहीं जीत सकी है. ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी में अब आरसीबी नई शुरुआत करना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
