CSK के साथ IPL 2025 में घर पर हो गए एक के बाद एक पांच कांड, धोनी की टीम का बार-बार टूटा घमंड

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका के पैंदे में है. टीम ने नौ मैच खेले हैं और इनमें से सात गंवा दिए. चेन्नई इस सीजन प्लेऑफ में जाने की रेस से लगभग बाहर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

एमएस धोनी

1/7

|

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका के पैंदे में है. टीम ने नौ मैच खेले हैं और इनमें से सात गंवा दिए. चेन्नई इस सीजन प्लेऑफ में जाने की रेस से लगभग बाहर है. यह पहली बार होगा जब चेन्नई लगातार दो सीजन में प्लेऑफ खेलने में नाकाम रहेगी. 2024 में टीम पांचवें स्थान पर रहते हुए बाहर रही थी. लेकिन आईपीएल 2025 में चेन्नई के साथ ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ.

चेपॉक

2/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में घर में भी लगातार हार रही है. 2008 में इस लीग के आगाज के साथ उसने चेपॉक को अपना अभेद्य किला बना लिया था. लेकिन वर्तमान सीजन में इस दुर्ग में पहले सेंध लगी और अब आधा सीजन गुजरने तक तो यह पूरी तरह से ढह चुका है. 

धोनी जडेजा

3/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में अपने घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा. 17 साल में पहली बार आरसीबी ने चेन्नई में चेन्नई को मात दी. 2025 से पहले 2008 में उसे यहां जीत मिली थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स

4/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने भी धूल चटाई. यह दिल्ली की चेन्नई में सीएसके पर 15 साल में पहली जीत रही. इस सीजन से पहले आखिरी बार उसने 2010 में चेन्नई को चेपॉक में हराया था.

एमएस धोनी

5/7

|

चेन्नई को आईपीएल 2025 में अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद से भी हार मिली. सुपर किंग्स पहली बार घर पर इस टीम से हारे हैं. इस तरह से हैदराबाद ने भी आईपीएल 2025 में चेपॉक फतेह कर इतिहास रचा. 

मथीशा पथिराना

6/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने हार गई. लेकिन यह बुरी बात नहीं थी. चेन्नई के लिए इस मुकाबले में शर्मनाक बात यह रही कि उसने केकेआर के सामने चेपॉक में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया. इस तरह एक और अनचाहा रिकॉर्ड सीएसके के नाम इस सीजन हो गया.

चेन्नई सुपर किंग्स

7/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में चार मुकाबले घर में गंवा दिए. अभी तक कुल पांच मैच उसने चेपॉक में खेले हैं. 2012 के बाद यह पहली बार है जब चेन्नई को घर पर चार मैचों में हार मिली है. लेकिन तब उसने 10 मुकाबले घर पर खेले थे. वहीं 2008 में भी चार हार मिली और वह सात मैच में आई थी.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp