ADVERTISEMENT
IPL 2025 सीजन के बीच घर लौटे ये विदेशी धुरंधर, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल
आईपीएल 2025 सीजन को जैसे ही एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने घर वापसी का फैसला किया.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने बीच में ही भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रोक दिया था. लेकिन अब दोनों देशों के बीच साजफायर का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई ने दोबारा इस लीग की वापसी को लेकर काम शुरू कर दिया है.

2/7
|
आईपीएल 2025 सीजन को जैसे ही एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने घर वापसी का फैसला किया. जबकि भारत के भी कई खिलाडी फ्रेंचाइज टीम छोड़कर अपने घर जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो जोश हेजलवुड, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट, लुंगि एंगिडि और नुवान तुषारा का नाम सामने आया है. ये सभी खिलाड़ी भारत छोड़कर वापस जा चुके हैं.

4/7
|
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच खेला जा रहा था. जिसे बीच में ही रोक रद्द कर दिया गया था.

5/7
|
आईपीएल 2025 सीजन का नया शेड्यूल बीसीसीआई जल्द ही जारी कर सकती है. जिसके चलते 16 या 17 मई से आईपीएल 2025 सीजन का आगाज फिर से शुरू हो सकता है. अभी 17 मैच बाकी है और बीसीसीआई जल्द से जल्द इसका समापन करना चाहेगी.

6/7
|
अब सवाल ये उठा है कि आईपीएल 2025 सीजन के वापसी के बाद दिल्ली और पंजाब के बीच मैच फिर से शुरू होगा या फिर इसे वहीं से खेला जाएगा, जहां से ये मैच रुका था. पंजाब ने 10 ओवर के खेल में 122 रन बना लिए थे.

7/7
|
आईपीएल 2025 सीजन के अभी तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं और बाकी 17 में आईपीएल के नॉकआउट मैच भी शामिल हैं. इन सभी मैचों को बीसीसीआई चार वेन्यू पर करा सकती है. जबकि बाकी विदेशी खिलाडी भी जल्द से जल्द अब वापस लौटकर टीम से जुड़ना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT
