मुंबई इंडियंस की क्या है सबसे बड़ी कमजोरी? रोहित शर्मा भी बने सिरदर्द, जानें हार के 4 बड़े कारण

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लगातार दो हार झेलनी पड़ी और इसके बाद से मुंबई की टीम काफी ट्रोल हो रहे है.

Profile

SportsTak

हार्दिक पंड्या 1

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में जहां कई टीमों ने हार के बाद जीत की राह पर वापसी कर ली है. वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लगातार दो हार झेलनी पड़ी और इसके बाद से मुंबई की टीम काफी ट्रोल हो रहे है. 

हार्दिक 2

2/7

|

मुंबई इंडियंस के लिए उनके बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. जिससे उनकी टीम को चेन्नई और गुजरात के सामने हार झेलनी पड़ी. इस तरह मुंबई की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है तो उसके चार बड़े कारण सामने आए हैं. 

विग्नेश पुथुर

3/7

|

मुंबई इंडियंस के लिए जैसी ही दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या कप्तानी करने मैदान में उतरे तो उनसे एक बड़ी गलती हो गई. हार्दिक पंड्या से दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में गलत फैसला किया और पहले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर को बाहर रखा. जिससे उनकी टीम को कहीं न कहीं हार मिली. 

तिलक 4

4/7

|

मुंबई इंडियंस की टीम के सलामी बल्लेबाज गुजरात के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद मिडिल ओवर्स में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों के मिलकर 62 रन जोड़े लेकिन इसमें सूर्यकुमार तो तेज खेल सके. लेकिन तिलक वर्मा ने 36 गेंद में 39 रन ही बनाए और धीमे खेले. इसका भी खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. 

हार्दिक पंड्या

5/7

|

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. गेंदबाजी में हार्दिक ने गुजरात के सामने दो विकेट झटके. लेकिन बल्लेबाजी में वो भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 17 गेंद में 11 रन ही बनाए. उनके अधिक डॉट गेंद खेलने से भी मुंबई की टीम 197 रन के लक्ष्य में काफी पीछे रह गई. 

हार्दिक और रोहित 7

6/7

|

मुंबई इंडियंस को अब आईपीएल 2025 सीजन में वापसी करनी है तो वह रोहित की जगह किसी अन्य ओपनर को मौका दे सकते हैं. जबकि उनकी टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी आगे आकर प्रदर्शन करना होगा. अन्यथा धीरे-धीरे उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है. 

रोहित शर्मा

7/7

|

मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी फ्लॉप शो जारी है. मुंबई के लिए पहले दो मैचों में उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं आए. पहले मैच में रोहित खाता नहीं खोल सके और उसके बाद दूसरे मैच में सिर्फ आठ रन ही बना सके. इस तरह रोहित का फ्लॉप होना भी मुंबई को भारी पड़ रहा है. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp