संजू सैमसन ने IPL में वो कर दिखाया जो अब तक राजस्थान का कोई कप्तान नहीं कर पाया था

संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया और अब वो राजस्थान के लिए कप्तानी करते हुए टीम को सबसे ज्यादा बार जीत दिला चुके हैं.

Profile

SportsTak

1 sanju samson

1/7

|

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की टीम ने आईपीएल 2025 में दूसरी जीत हासिल कर ली. टीम ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया. 
 

2 sanju samson

2/7

|

संजू सैमसन चोट के बाद पहली बार राजस्थान की कप्तानी कर रहे थे. पहले तीन मैचों में वो सिर्फ इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेले थे. 
 

3 sanju samson

3/7

|

राजस्थान के लिए वापसी करते हुए संजू ने सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी किया. 
 

4 sanju samson

4/7

|

संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स की ओर से 62 मैचों में 32 मैच जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं. उनसे ज्यादा अब तक किसी भी कप्तान ने टीम को जीत नहीं दिलाई है. इस तरह उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया.
 

5 shane warne

5/7

|

शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स को 55 मैचों में 31 जीत दिलाई थी. शेन वॉर्न की ही कप्तानी में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी थी. 
 

6 rahul dravid

6/7

|

इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने 34 मैचों में 18 मैच जीते थे.
 

7 steve smith

7/7

|

इसके बाद स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे का नाम आता है. स्टीव स्मिथ ने 27 मैचों में 15 में जीत दिलाई. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 24 में 9 में जीत दिलाई.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp