जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले जांबाज

IND vs ENG : लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ एक बड़े मुकाम को हासिल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

जो रूट 1

1/7

|

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेलने उतरी. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल टॉस हारे तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

जो रूट 2

2/7

|

इंग्लैंड के 44 रन पर दो विकेट गिर चुके थे और इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला. रूट ने जैसे ही पारी के दौरान 46 रन बनाये तो वह टेस्ट क्रिकेट में एक मुकाम को भारत के खिलाफ हासिल करने वाले पहले बलेबाज बने. 

जो रूट 3

3/7

|

जो रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 और उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उनके आस-पास भी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है. 

रिकी पोंटिंग

4/7

|

जो रूट के बाद भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग के नाम भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैच में 2555 रन दर्ज हैं. 

एलिस्टेयर कुक

5/7

|

रिकी पोंटिंग के बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के ही सर एलिस्टेयर कुक का नाम दर्ज है, कुक ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच की 54 पारियों में 2431 रन बनाए थे. कुक भी अब संन्यास ले चुके हैं. 

स्टीव स्मिथ

6/7

|

स्टीव स्मिथ ही टॉप-5 की लिस्ट में एकमात्र एक्टिव बल्लेबाज हैं, जो भारत के खिलाफ अभी तक 24 टेस्ट मैच की 46 पारियों में 2356 रन बना चुके हैं और रूट से काफी पीछे हैं. स्मिथ के बाद टॉप-5 में क्लाइव लॉयड का नाम शामिल है और उनके नाम भारत के खिलाफ 2344 रन दर्ज हैं. 

जो रूट 7

7/7

|

अब जो रूट की बात करें तो भारत के खिलाफ 33 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में वह अभी तक 57.71 के करीब की औसत से 3000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं. अब इस मामले में उनके आस-पास कोई भी नहीं है. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp