इन 10 गेंदबाजों के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. ऐसे में चलिए जानते हैं और कौन से 9 गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Profile

SportsTak

yuzvendra chahal

1/11

|

युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. चहल ने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4602 रन लुटाए हैं
 

punjab kings

2/11

|

आईपीएल में जितना बल्लेबाजों का दम देखने को मिलता है, उतना ही शानदार प्रदर्शन गेंदबाजों का भी होता है. ऐसे में हम आपके लिए उन गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 
 

ravindra jadeja

3/11

|

रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात, कोच्चि और राजस्थान के लिए खेला है. इस दौरान उन्होंने 211 मैचों में 160 विकेट लिए हैं.
 

jasprit bumrah

4/11

|

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए खेला है और उन्होंने 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं
 

lasith malinga

5/11

|

लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेला है और उन्होंने 122 मैचों में कुल 170 विकेट लिए हैं.
 

amit mishra

6/11

|

अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब, पुणे और हैदराबाद के लिए खेला है. इस दौरान उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं.
 

r ashwin

7/11

|

आर अश्विन ने चेन्नई, दिल्ली, पंजाब, पुणे और राजस्थान के लिए खेला है.इस दौरान उन्होंने 212 मैचों में 180 विकेट लिए हैं. वो इस बार चेन्नई के लिए खेलेंगे. 
 

sunil narine

8/11

|

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है. नरेन ने 177 मैचों में कुल 180 विकेट लिए हैं.
 

dwayne bravo

9/11

|

ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई, गुजरात और मुंबई के लिए खेला है. इस दौरान उन्होंने 161 मैचों में कुल 183 विकेट लिए हैं. 
 

bhuvneshwar kumar

10/11

|

भुवनेश्वर कुमार ने पुणे और हैदराबाद के लिए खेला है. भुवी ने 176 मैचों में कुल 181 विकेट लिए हैं. 
 

piyush chawla

11/11

|

पीयूष चावला ने चेन्नई, कोलकाता, पंजाब और मुंबई के लिए खेला है. चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp