ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे एमएस धोनी और सुरेश रैना सहित ये स्टार क्रिकेटर्स, खूब किया डांस, यहां देखें तस्वीरें

ऋषभ पंत की बहन की शादी में कई स्टार क्रिकेटर्स पहुंचे हैं जिसमें एमएस धोनी से लेकर सुरेश रैना शरीक हुए. सभी ने खूब डांस किया.

Profile

SportsTak

sakshi pant

1/7

|

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी हो रही है. ये शादी मसूरी में हो रही है जहां कई क्रिकेटर्स पहुंचे हैं
 

sakshi pant and rishabh

2/7

|

साक्षी पंत भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बड़ी बहन हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. साक्षी की सगाई पिछले साल जनवरी में अंकित चौधरी से हुई थी.
 

sakshi and rishabh

3/7

|

ऋषभ पंत के पूर्व दिल्ली टीम के साथी नितीश राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह, जो बॉलीवुड स्टार गोविंदा की भतीजी हैं. वो भी साक्षी पंत की शादी में शामिल हो रहे हैं.
 

sakshi pant

4/7

|

मुंबई के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ साक्षी पंत की शादी के लिए मसूरी के सवॉय होटल में ठहरे हैं. शादी बुधवार, 12 मार्च को होगी.
 

dhoni raina

5/7

|

सीएसके के पूर्व साथी एमएस धोनी और सुरेश रैना अपनी पत्नियों साक्षी धोनी और प्रियंका रैना के साथ ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी में शामिल होने के लिए मसूरी में हैं.
 

dhoni raina

6/7

|

साक्षी पंत के संगीत समारोह के दौरान एमएस धोनी, ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने डांस फ्लोर पर खूब डांस मूव्स दिखाए
 

sakshi pant

7/7

|

रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के भी शादी में शामिल होने की उम्मीद है.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp