अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखा. उसने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से मात दी. 246 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने अभिषेक के 141 और ट्रेविस हेड के 66 रन के दम पर नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यह इस सीजन उसकी दूसरी जीत है जबकि पंजाब की दूसरी हार है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के अलावा बाकी बल्लेबाजों के उपयोगी खेल से पंजाब ने छह विकेट पर 245 का स्कोर बनाया था. लेकिन उसके बॉलर इसे बचा नहीं सके.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया. वहीं अभिषेक ने पहली बार आईपीएल शतक लगाया. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया.इस मुकाबले में कुल 492 रन बने और 30 छक्के व 44 चौके लगे. अभिषेक 141 रन के साथ आईपीएल में तीसरे सर्वोच्च स्कोरर बने. उनसे आगे क्रिस गेल (175) और ब्रेंडन मैक्कलम (158) हैं. इस तरह अभिषेक आईपीएल के सर्वोच्च स्कोरर भारतीय बन गए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए हेड और अभिषेक शर्मा रंग में आए और दोनों ने रनों का सैलाब ला दिया. पिछले चार मैचों में नाकाम रही इस जोड़ी ने पंजाब के हर गेंदबाजों को मनमर्जी से धोया. नतीजा रहा कि पावरप्ले में बिना नुकसान के 83 रन बन गए. इस दौरान हैदराबाद के 50 रन 3.3 ओवर में पूरे हो गए थे. अभिषेक ने 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी रही. उन्होंने सात चौकों व तीन छक्कों से 50 रन पूरे किए. इस दौरान पंजाब के फील्डर्स ने दो बार अभिषेक को जीवनदान दिया. एक बार मार्कस स्टोइनिस और एक बार युजवेंद्र चहल उनका कैच नहीं लपक पाए. पावरप्ले के बाद भी हैदराबाद के चौके-छक्के की बारिश नहीं थमी. इस दौरान पंजाब को एक बड़ा झटका लगा और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन दो गेंद फेंकने के बाद ही चोटिल हो गए. उन्हें हैमस्ट्रिंग खिंचाव का सामना करने की आशंका जताई जा रही है.
अभिषेक का पर्ची सेलिब्रेशन
हेड ने 31 गेंद में अपना पचासा लगाया और 7.3 ओवर में हैदराबाद के 100 रन पूरे हो गए. युजवेंद्र चहल की फिरकी ने पंजाब को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने हेड को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया. लेकिन तब तक मैच पूरी तरह से हैदराबाद की गिरफ्त में था. अभिषेक ने सिंगल लेकर 40 गेंद शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने जेब से एक पर्ची निकाली जिसमें लिखा था- 'यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है.' वे 14 चौकों व 10 छक्कों से 141 रन बनाने के बाद 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर प्रवीण दुबे के हाथों कैच देकर आउट हुए. इसके बाद हेनरिक क्लासन (21) और इशान किशन (9) ने मिलकर काम पूरा किया.
पंजाब की बैटिंग में क्या हुआ
पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और प्रियांश व प्रभसिमरन की युवा जोड़ी ने तूफानी आगाज दिया. इन दोनों ने पहले ओवर से ही इरादे जाहिर कर दिए. दोनों ने चार ओवर में 66 रन जोड़ दिए. हैदराबाद को पहली कामयाबी हर्षल पटेल ने प्रियांश (36) को आउट कर दिलाई. लेकिन पंजाब की रनगति नहीं गिरी. प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर टीम को पावर प्ले में एक विकेट पर 89 रन तक पहुंचा दिया. आईपीएल में डेब्यू कर रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज इशान मलिंगा ने प्रभसिमरन को कमिंस के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को दूसरी सफलता दिलाई. प्रभसिमरन ने 23 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा.
अय्यर ने 22 गेंद में पूरी की फिफ्टी
पंजाब के रनों का शतक नौवें ओवर में पूरा हुआ. अय्यर ने कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद स्पिनर जीशान अंसारी के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा. उन्होंने शमी पर चौके के साथ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है. इशान ने निहाल वढ़ेरा (27) को एलबीडब्ल्यू कर पंजाब को तीसरा झटका दिया. शशांक सिंह भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 168 रन हो गया.
अय्यर ने इशान को चार चौके जड़कर 17वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और सात गेंद में तीन रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर बोल्ड हुए. हर्षल ने इसी ओवर में अय्यर को भी ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराके पंजाब को दोहरा झटका दिया. मार्कस स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में शमी पर लगातार चार छक्कों के साथ टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया.
ADVERTISEMENT