विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर RCB के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो कुछ नहीं चाहता सिर्फ...

आईपीएल 2025 सीजन के बीच विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया और इस बीच आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli

विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

विराट कोहली को लेकर बोबात ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2025 सीजन के बीच विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. टेस्ट टीम इंडिया को अगले माह इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है. इससे पहले कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया तो तमाम दिग्गजों ने उनके रिटायरमेंट को सही भी नहीं ठहराया. इस बीच आरसीबी की टीम से खेलने कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर फ्रेंचाइज के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात ने भी अब चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया. 

मो बोबात ने कोहली पर क्या कहा ?


केकेआर के खिलाफ 17 मई को होने वाले मुकाबले से पहले आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

सबसे पहली बात तो ये है कि विराट कोहली हमेशा की तरह अपना काम कर रहे हैं. फैंस और देश का उनकी तरफ काफी ध्यान है और वह इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहते हैं. वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और इस बात को लेकर महत्वाकांक्षी हैं कि वह आरसीबी के साथ क्या हासिल कर सकते हैं. अभी उनका पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर ही है. 

बोबात ने आगे कहा, 

मैं यही करना चाहूंगा कि भारत के टेस्ट क्रिकेटर के तौरपर उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है. उससे उनको खुद पर गर्व होना चाहिए. हम सभी को भी अपने हर एक खिलाड़ी पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है. टेस्ट क्रिकेट में 120 से ज़्यादा मैच खेलना और लगभग 10,000 रन बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.


विराट कोहली का प्रदर्शन 


वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली की टेस्ट कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. उनके नेतृत्व में भारत में 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते. लेकिन अब कोहली इस फॉर्मेट में कभी नजर नहीं आएंगे. कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक समेत 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2025 को रद्द कर दिया जाएगा, हम प्‍लेयर्स को ...', भारत-पाकिस्‍तान तनाव के कारण PBKS vs DC मैच बीच में ही रद्द होने पर कैसा था RCB का माहौल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share